Advertisement Section

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखबा तैयार, पीएम को पहाड़ी लुक बनाएगा खास, लोगों में खासा उत्साह

Read Time:4 Minute, 22 Second

उत्तरकाशी, 5 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखबा क्षेत्र सज-संवर कर पूरी तरह से तैयार है. पीएम मोदी का आज उत्तराखंड का उत्तरकाशी दौरा काफी महतवूर्ण माना जा रहा है. प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के भ्रमण पर आ रहे हैं. जिसे देखते हुए उत्तरकाशी जिले के इस सीमावर्ती क्षेत्र में गजब का उत्साह एवं उल्लास देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए लोग शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए हैं.

हर्षिल में बर्फबारी के बावजूद गर्मजोशी का माहौल
प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान मुखबा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर पूजा करेंगे. पीएम मोदी के तय कार्यक्रम को देखते हुए पूर्व में ही शासन-प्रशासन ने तैयारियों पूरी कर ली थी. पीएम मोदी हर्षिल में एक एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पहाड़ी लुक में नजर आएंगे. हर्षिल और मुखबा दौरे के दौरान प्रधानमंत्री भेड़ के ऊन से बने विशेष कोट और पहाड़ी टोपी पहने दिखाई देंगे. पिछले दिनों हुई बर्फबारी से सराबोर हर्षिल घाटी में ठिठुरन की बजाय गर्मजोशी का माहौल है.

शीतकालीन पर्यटन के लिए पीएम का दौरा महत्वपूर्ण
शीतकालीन पर्यटन के लिहाज से पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा काफी खास माना जा रहा है. जिससे शीतकालीन पर्यटन को पंख लगने की उम्मीद जताई जा रही है.जिसका मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन, अर्थव्यवस्था, होमस्टे, टूरिज्म कारोबार को बढ़ावा देना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.पीएम मोदी के हर्षिल-मुखबा दौरे के दौरान वो मुखबा स्थित गंगा मंदिर में पूजा करेंगे.

जिसके बाद मंदिर के बगल में बनाए गए व्यू प्वाइंट से क्षेत्र का अवलोकन करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर हर्षिल घाटी के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और स्थानीय युवाओं को पीएम के दौरे से काफी उम्मीदें भी हैं. पीएम मोदी के दौरे से क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ने के आसार हैं. जिसके स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा. वहीं प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री के इस्तकबाल के लिए लोग शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए हैं.

उत्तरकाशी डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं. वहीं प्रशासन-पुलिस के तमाम अधिकारी हर्षिल में ही डेरा डाले हुए हैं. हर्षिल क्षेत्र में चप्पे-चप्पे में सुरक्षा एजेंसियां नजर बनाई हुई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस बलों की तैनाती करने के साथ ही तमाम सुरक्षा एजेंसियों सुरक्षा पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post पौड़ी गढ़़वाल के परसुंडाखाल में आटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक बन जाने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनाना होगा आसान
Next post नई बैंक भर्ती, पंजाब नेशनल बैंक में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, 24 मार्च तक करें अप्लाई