Advertisement Section

6 मार्च को गैरसैंण में पहाड़ी स्वाभिमान रैली, नरेंद्र सिंह नेगी ने दिया निमंत्रण, BJP ने दी नसीहत 

Read Time:3 Minute, 8 Second
देहरादून, 3 मार्च। उत्तराखंड सरकार में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा देहरादून बजट सत्र में दिए बयान के बाद प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में अब मंत्री अग्रवाल का विरोध जताने के लिए चमोली में पहाड़ी स्वाभिमान रैली होने जा रही है. खास बात ये है कि इस रैली में प्रदेश भर से लोगों को बुलाया जा रहा है. रैली के लिए निमंत्रण किसी राजनीतिक दल या समाजसेवी संगठन नहीं बल्कि प्रदेश के मशहूर चेहरे दे रहे हैं.
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 21 फरवरी को देहरादून में आयोजित बजट सत्र के दौरान विधायक मदन बिष्ट के क्षेत्रवाद का मुद्दे पर ऐसा बयान दिया कि प्रदेशभर में उनका विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. जगह-जगह प्रदर्शन और पुतले फूंके गए. इसी तरह लगातार उनके खिलाफ विरोध के नारे अभी भी लगाए जा रहे हैं.
इसी बीच अब चमोली के गैरसैंण में पहाड़ी स्वाभिमान रैली का आयोजन किया जा रहा है. रैली 6 मार्च को रामलीला मैदान में आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर दी है. वीडियो में बताया है कि 6 मार्च सुबह 10:30 बजे गैरसैंण और उसके आसपास की जनता पहाड़ी स्वाभिमान रैली का आयोजन करने जा रही है. रैली के जरिए मौजूद लोग मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की मांग करेंगे. नरेंद्र सिंह नेगी ने लोगों से रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर उत्तराखंड शासन-प्रशासन तक अपनी मांग को पहुंचाने की अपील की है.
वहीं इस पूरे मामले पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि,
ये चिंतित करने वाला विषय है. सत्ता पक्ष, विपक्ष या किसी भी मूल के व्यक्ति को मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिए. संयमित होकर बात करनी चाहिए और अगर कहीं पर किसी प्रकार की गलती है तो उसे स्वीकार करना चाहिए. हम सभी वर्षों से भाईचारे के साथ रह रहे हैं. इसलिए जो चर्चा चल रही वो भी ठीक नहीं है.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post इंडियन ओवरसीज बैंक में 750 पदों पर निकली है अप्रेंटिस की नई वैकेंसी, आवेदन शुरू
Next post 19 मार्च से शुरू होगा ऐतिहासिक झंडा मेला, पढ़िए इसका महत्व और पूरा कार्यक्रम शेड्यूल