Advertisement Section

जयपुर में आयोजित हुआ आईफा का सिल्वर जुबली कार्यक्रम, जुबिन नौटियाल ने रचा इतिहास

Read Time:2 Minute, 20 Second

देहरादून, 12 मार्च। राजस्थान के जयपुर में इस बार आईफा का आयोजन किया गया है. आईफा के इवेंट में बॉलीवुड के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी. इस दौरान अवॉर्डस भी दिये गये. आईफा अवॉर्ड नाइट में प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर(मेल) का अवॉर्ड मिला. जुबिन नौटियाल को ये अवॉर्ड ‘दुआ’ के लिए मिला. ‘दुआ’ फिल्म आर्टिकल 370 का गाना है.

इस केटेगरी में जुबिन नौटियाल के सामने कई नामचीन सिंगर थे. जिनमें अरिजीत सिंह, करण औजला, दिलजीत दोसांझ से सिंगर शामिल थे. आखिर में जुबिन की मखमली आवाज सभी को पसंद आई. जिसके बाद उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर(मेल) के अवॉर्डस से सम्मानित किया गया.

बता दें यह सिंगर जुबिन नौटियाल का दूसरा अवॉर्ड है. इसे लेते हुए जुबिन नौटियाल काफी भावुक नजर आये. इस उपलब्धि के लिए जुबिन नौटियाल ने परिवार और दोस्तों को धन्यवाद दिया. जुबिन नौटियाल ने कहा ये सभी मेरा हौंसला बढ़ाते रहते हैं. जुबिन नौटियाल ने कहा दुआ सिर्फ़ एक गाना नहीं बल्कि एक भावना है.

जुबिन नौटियाल के गानें
जुबिन के गानों की बात करें तो वह बॉलीवुड के अलावा कई म्यूजिक एल्बम के लिए भी गा चुके हैं. वहीं, जुबिन ने अब अपने ही गानों में पर्दे पर नजर आते हैं. वैसे जुबिन का हर गाना हिट है, लेकिन यहां बात करेंगे उन गानों की, जो उनके फैंस के मुंह पर आज भी रटे हुए हैं. इसमें इमरान हाशमी स्टारर ‘लुट गये’, ‘तुम ही आना’, ‘दिल गलती कर बैठा है’ और ‘तारों के शहर’ में समेत कई हिट सॉन्ग शामिल हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post चंडीगढ़ नंबर की थी 6 लोगों को कुचलने वाली काली मर्सिडीज कार, होली से पहले बुझा दिए 4 घरों के चिराग
Next post लोक सेवा आयोग ने रद्द किया पीसीएस मुख्य परीक्षा का एक पेपर, जानिए अब कब होगा