Advertisement Section

महाकुंभ 2025 के मद्देनजर काठगोदाम से महाकुंभ के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें टाइम टेबल

Read Time:3 Minute, 33 Second

हल्द्वानी, 11 जनवरी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन किया गया है. इस महाकुंभ का हिस्सा बनने देश दुनिया से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में लोगों के आने जाने के लिए रेलवे काठगोदाम रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है. इज्जत नगर रेल मंडल ने ट्रेन का टाइम टेबल जारी किया है. 12 जनवरी को काठगोदाम रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना होगी. रेल प्रशासन अब काठगोदाम से कुम्भ मेला के दौरान अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन कर रहा है. रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु 05312/05311 काठगोदाम-झूंसी-काठगोदाम कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन काठगोदाम से 12 एवं 27 जनवरी तथा 01, 10 एवं 24 फरवरी, 2025 को और झूसी से 13 एवं 28 जनवरी, 02, 11 एवं 25 फरवरी, 2025 को 05 फेरों के लिये निम्नवत किया हैं.

ट्रेन का टाइम टेबल
05312 काठगोदाम-झूंसी कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 12 एवं 27 जनवरी तथा 01, 10 एवं 24 फरवरी, 2025 को काठगोदाम से 13.50 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 14.07 बजे, लालकुआं से 14.50 बजे, किच्छा से 15.14 बजे, बहेड़ी से 15.32 बजे, भोजीपुरा से 17.00 बजे, पीलीभीत से 18.10 बजे, पूरनपुर से 19.14 बजे, मैलानी से 20.15 बजे, सीतापुर से 22.25 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.30 बजे, बस्ती से 02.10 बजे, गोरखपुर से 04.55 बजे, देवरिया सदर से 05.55 बजे, भटनी से 06.22 बजे, मऊ से 07.45 बजे, वाराणसी सिटी से 10.05 बजे, वाराणसी से 10.20 बजे तथा बनारस से 10.35 बजे छूटकर झूसी 13.00 बजे पहुंचेगी.

वापसी की गाड़ी
05311 झूंसी-काठगोदाम कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 13 एवं 28 जनवरी तथा 02, 11 एवं 25 फरवरी, 2025 को झूसी से 15.00 बजे प्रस्थान कर बनारस से 17.10 बजे, वाराणसी से 17.25 बजे, वाराणसी सिटी से 17.45 बजे, मऊ से 19.30 बजे, भटनी से 21.02 बजे, देवरिया सदर से 21.30 बजे, गोरखपुर से 22.50 बजे, बस्ती से 23.55 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.20 बजे, सीतापुर से 03.40 बजे, मैलानी से 06.30 बजे, पूरनपुर से 07.25 बजे, पीलीभीत से 08.45 बजे, भोजीपुरा से 10.30 बजे, बहेड़ी से 11.12 बजे, किच्छा से 11.32 बजे, लालकुआँ से 12.50 बजे तथा हल्द्वानी से 13.35 बजे छूटकर काठगोदाम 13.55 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान श्रेणी के 14 तथा एस.एल.आर.डी के 02 कोचों सहित कुल 16 अनारक्षित कोच लगाये जायेंगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post तीसरी की छात्रा को क्लास रूम में जाते-जाते आया चक्कर, कुर्सी पर बैठी, फिर गिरी और हार्ट अटैक से मौत
Next post विश्व हिंदी दिवस पर गुरु गोरखनात डिग्री कालेज में आनलाइन संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित