Advertisement Section

28 अप्रैल से पहले सभी पंजीकरण काउंटर शुरू करने के निर्देश, 20 जर्मन हैंगर के नीचे बनेंगे

Read Time:4 Minute, 0 Second

देहरादून, 6 अप्रैल। चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन के अध्यक्ष गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने 28 अप्रैल से पूर्व सभी स्थानों पर पंजीकरण काउंटरों को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। ऋषिकेश में 14 पंजीकरण काउंटर 25 अप्रैल तक तैयार किए जाएंगे। 20 काउंटर जर्मन हैंगर के नीचे बनेंगे। ट्रांजिट कैंप में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीनगर गढ़वाल के अधिकारियों ने बताया कि हाईवे पर सुरक्षात्मक काम इस महीने तक पूरे हो जाएंगे।

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने कहा कि देहरादून से वाहन टिहरी की ओर से जाएंगे। रानीपोखरी से बड़कोट बैंड से नरेंद्रनगर भेजा जाएगा। श्रीनगर गढ़वाल में भीड़ बढ़ने पर वाहनों को वाया पौड़ी, सतपुली, कोटद्वार होते हुए आगे भेजने के जवाब में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि वर्तमान में गूमखाल और सतपुली के मध्य रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इस मार्ग पर वाहनों को डायवर्ट करना ठीक नहीं है।

धारी देवी के पास हाईवे ठीक करने के लिए गढ़वाल कमिश्नर ने एनएच और ऊर्जा निगम श्रीनगर गढ़वाल के अधिकारियों को आपस में सामंजस्य कर तुरंत बिजली की लाइन शिफ्ट करने के निर्देश दिए। नई टिहरी में भी पंजीकरण काउंटर खुलेगा। बदरीनाथ मास्टर प्लान पर लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि बदरीनाथ में 82 कमरे और 18 दुकानें बनी है। इस माह में आठ कमरे और आठ दुकानें तैयार हो जाएंगी। मई में 24 कमरे तैयार कर देंगे। डीएम चमोली ने बताया कि बदरीनाथ में 22 मकान और तोड़े जाने हैं। अभी पंडाओं को ड्राइंग और प्लान नहीं मिल पाया है। पंडा पहले ड्राइंग और प्लान मांग रहे हैं। कमिश्नर ने कपाट खुलने के कुछ दिन बाद ड्राइंग और प्लान तैयार कर वहां पर भूमि पूजन करने निर्देश दिए।

हेमकुंड में हेली सेवा देने को तैयार नहीं कंपनी
डीएम चमोली ने बताया कि गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक हेली सेवा का संचालन करने के लिए कोई ऑपरेटर तैयार नहीं है। यूकाडा की ओर से बताया गया कि गोविंदघाट हेली सेवा की शुरुआत करने के लिए सबसे बड़ी समस्या किराये को लेकर आ रही है। कम रेट पर कोई एविएशन कंपनी सेवा देने को तैयार नहीं हैं।

यह अधिकारी रहे मौजूद
डीएम टिहरी मयूर दीक्षित, डीएम पौड़ी आशीष चौहान, डीएम चमोली संदीप कुमार, डीएम हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह, डीएम देहरादून सविन बंसल, डीएम उत्तरकाशी मेहरबान बिष्ट, एसडीएम स्मृता परमार, सुरेश चौहान, वीकेटीसी के सीईओ विजय थपलियाल, आरटीओ सुनील शर्मा, एआरटीओ रावत सिंह कटारिया, पंकज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post राज्य मुख्य सूचना आयुक्त बनीं पूर्व CS राधा रतूड़ी, प्रशासन ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना
Next post उत्तराखंड में तीन नई जेलों का जल्द होगा निर्माण शुरू, सेंट्रल जेल सितारगंज का होगा विस्तार