Advertisement Section

बर्फ की सफेद चादर में लिपटा केदारनाथ धाम, चोपता में स्नोफॉल से उमड़े पर्यटक, जमकर उठा रहे लुत्फ

Read Time:3 Minute, 8 Second

रुद्रप्रयाग, 13 जनवरी। समुद्र तल से 3,583 मीटर की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. धाम में करीब तीन से चार फीट तक बर्फ जम चुकी है. जिससे यहां ठंड का अत्यधिक प्रकोप बढ़ गया है. आईटीबीपी के जवान भयंकर ठंड में भी धाम की सुरक्षा में तैनात हैं. इन दिनों धाम में दिन के समय धूप खिल रही है. जिससे सुरक्षा जवानों और मजदूरों को कुछ राहत मिल रही है. रात के समय तापमान माइनस में रहने से इन्हें काफी परेशानी हो रही है. इसके अलावा धाम में कुछ साधु-संत भी रह रहे हैं. वहीं मिनी स्विटजरलैंड ‘चोपता’ में बर्फबारी का आनंद लेने को लेकर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के चलते चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. यहां पिछले कई दिनों से शाम होते ही हल्की-हल्की बर्फबारी हो रही है, जिस कारण यहां तीन से चार फीट तक बर्फ जम चुकी है. दिन के समय धूप खिलने से धाम की सुरक्षा में तैनात जवानों को राहत मिल रही है. रात के समय केदारनाथ धाम का तापमान माइनस में जा रहा है. यहां कड़कड़ाती ठंड में सुरक्षा जवानों को पानी की भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है. बर्फ को पिघलाकर पानी का उपयोग करना पड़ता है. इसके अलावा धाम में कुछ साधु-संत भी रह रहे हैं, जो पिछले कई सालों में धाम में शीतकाल के दौरान भी रहते हैं.

केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों में तैनात लोक निर्माण विभाग के सभी मजदूर बर्फबारी ज्यादा होने के चलते सोनप्रयाग लौट गए हैं. धाम में इन दिनों वुड स्टोन कंपनी के ही कुछ मजदूर मौजूद हैं, जो भवनों के भीतर का कार्य निपटा रहे हैं. इन मजदूरों को भी भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

चोपता में स्नोफॉल से उमड़े पर्यटक: वहीं मिनी स्विट्जरलैंड चोपता के बुग्यालों में भी चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. बर्फ का दीदार करने और इसका आनंद लेने को लेकर देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक चोपता पहुंच रहे हैं. चोपता पहुंच रहे पर्यटक अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मुंबई समेत देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक यहां पहुंचकर बर्फबारी में अपना मनोरंजन कर रहे हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मध्यप्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष की घोषणा, 4 बच्चे पैदा करो और एक लाख इनाम पाओ
Next post ओएनजीसी में नौकरी के लिए अप्लाई कैसे करें? निकली है ढेरों वैकेंसी, नोटिफिकेशन भी जारी