Advertisement Section

फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में अपनी पहचान बना रहा लोल्टी गांव, इन दिनों बौल्या काका की चल रही शूटिंग

Read Time:2 Minute, 59 Second

चमोली (थराली), 4 अप्रैल। विकासखंड का लोल्टी गांव फिल्म डेस्टिनेशन के लिए मॉडल गांव के रूप में पहचान बना रहा है। शूटिंग के लिए निर्माताओं की पसंद बन रहे गांव में इन दिनों बौल्या काका गढ़वाली फिल्म की शूटिंग की जा रही है। इससे पहले भी यहां बीस से अधिक गढ़वाली फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है। लोल्टी ग्राम पंचायत, चमोली जिला परिषद के थराली पंचायत समिति भाग में एक ग्रामीण स्थानीय निकाय है। लोल्टी ग्राम पंचायत क्षेत्राधिकार के अंतर्गत कुल 1 गाँव हैं। ग्राम पंचायत लोल्टी को 7 वार्डों में विभाजित किया गया है

ऐसे में लोग इस गांव को फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की मांग भी कर रहे हैं जिससे यहां हिंदी और अन्य भाषा की फिल्मों का भी फिल्मांकन हो सके। सिमली-ग्वालदम-अल्मोड़ा हाइवे पर बसा यह गांव चारों ओर बांज बुरांश के जंगल और सामने हिमाच्छादित चोटियां से घिरा है।

लोल्टी गांव में बंटवारू, बेटी-ब्वारी, काफल, तेरी सौं सहित बीस से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। जबकि रंगीली भाना, पुष्पा छोरी, भानूमती, हिमाली डांडा, सुरमा स्याली, घरजवैं सहित 50 से अधिक गढ़वाली, कुमाऊंनी फिल्मों, वीडियो, एलबम भी शूट हो चुके हैं। अब इन दिनों यहां गढ़वाली फिल्म बौल्या काका की शूटिंग हो रही है जो बीस दिन तक चलेगी।

निर्माता निर्देशक शिवनारायण रावत और गोपाल रावत ने बताया कि यहां के खेत-खलिहान, हर घर के खुले दरवाजे और प्राकृतिक छटा किसी भी फिल्म के फिल्मांकन के लिए आदर्श है। बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे कहते हैं कि जो प्राकृतिक खूबसूरती यहां पर है इसको देखते हुए भविष्य में यहां पर कई अन्य फिल्मों की शूटिंग होगी और स्थानीय लोगों को भी मौका मिलेगा।

लोल्टी गांव में 300 परिवार रहते हैं लेकिन यहां पर किसी भी घर में ताला नहीं है। निर्देशक शिवनारायण काका बताते हैं कि शराब विरोधी आंदोलन में यहां की महिलाओं का अहम योगदान है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 में सिर्फ बदरीनाथ और केदारनाथ में ही ऑनलाइन पूजा-अर्चना करने की सुविधा
Next post उत्तराखंड में घूसखोर कानूनगो गिरफ्तार: 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया, विजिलेंस टीम ने तीन घंटे तक की पूछताछ