Advertisement Section

जन्मदिन पर बदरी-केदार समेत कई मंदिरों में हुई पीएम मोदी के नाम से पूजा, दीर्घायु व देश की सुख-समृद्धि की कामना, video

Read Time:3 Minute, 18 Second

रुद्रप्रयाग, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर तमाम नेताओं और कार्यकर्ता उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं बदरी-केदार मंदिर समिति ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बदरीनाथ-केदारनाथ समेत तमाम में मंदिरों में पूजा-अर्चना की.इस मौके पर रावल, आचार्य व वेदपाठियों ने पीएम मोदी के नाम गोत्र से महाभिषेक पूजा तथा केदारनाथ धाम में षोडशोपचार एवं रुद्राभिषेक पूजा संपन्न कराई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री के दीर्घायु व देश की सुख-समृद्धि की कामना की गई.

पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से इन मंदिरों में हुई पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बदरीनाथ व केदारनाथ सहित अधीनस्थ मंदिरों ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, श्रीनृसिंह मंदिर जोशीमठ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर,तृतीय केदार तुंगनाथ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, सिद्धपीठ कालीमठ में विशेष पूजा-अर्चना तथा हवन किया गया. इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी के दीर्घायु व देश की सुख-समृद्धि की कामना की गयी.

प्रधानमंत्री के दीर्घायु व देश की सुख-समृद्धि की कामना
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बदरीनाथ में रावल, आचार्य व वेदपाठियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के नाम गोत्र से बदरीनाथ धाम में महाभिषेक पूजा व केदारनाथ धाम में रूद्राभिषेक तथा षोडशोपचार पूजा संपन्न हुई. इस अवसर पर मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्यगण,तथा अधिकारी, कर्मचारी पूजा में शामिल हुए.बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बदरी-केदार समेत सभी मंदिरों में विशेष पूजा आयोजित कर उनके सुदीर्घ जीवन और देश की कुशलता की कामना की गई. इससे पहले बीते सोमवार 16 सितंबर को बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर विशेष पूजा-अर्चना संपन्न कराई थी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड में समूह-ग के 257 पदों पर भर्ती का मौका, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
Next post ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को मंजूरी, मोदी कैबिनेट में पास हुआ प्रस्ताव