Advertisement Section

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री श्री केदारनाथ धाम पहुंचे।

Read Time:3 Minute, 46 Second

केदारनाथ। शनिवार बीते रोज दून में दरबार लगाने के बाद रविवार सुबह 11 बजे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री सीधे श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। उनके साथ मंदिर में दर्शनों को आचार्य महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़ा कैलाशानंद गिरी जी महाराज, परमार्थ आश्रम ऋषिकेश के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि, संत राधे बाबा, पूर्व विधायक संगीत सोम भी केदारनाथ पहुंचे।
श्री केदारनाथ धाम में चल रहे ऐतिहासिक निर्माण कार्यो को लेकर इन संतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंव उत्तराखंड सरकार की जनकर तारीफ की और यात्रा व्यवस्था मे लगी सभी एजेंसियों का भी आभार जताया।

धीरेन्द्र शास्त्री सहित सभी संतो ने बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की पहल पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंे किये जा रहे धार्मिक व्यवस्थाओं और कार्यों की जमकर सराहना भी की।

केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने केदारनाथ में सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत कर प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर कार्याधिकारी आरसी तिवारी, केदारनाथ धाम के पुजारी शिवलिंग, आचार्य ओंकार शुक्ला, प्रदीप सेमवाल कुलदीप धर्म्वाण आदि मौजूद रहे।
वहीं बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र शास्त्री यहां से बाद में अपराह्न 1 बजे श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। जहां उन्होंने विधिविधान से वेदपाठ कर पूजा अर्चना संपन्न की। उनके साथ सभी संतगण भी बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि संतों ने सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की कामना की है। उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं की प्रशंसा की तथा विजिटर बुक में अपना मंतव्य लिखा।
वहीं पूर्वाह्न 9 बजे केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देव सिंह चौहान सपरिवार केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। तथा दिन 11ः30 केंद्रीय संचार राज्यमंत्री श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मास्टर प्लान के कार्यो के बाबत भी जानकारी ली। वहीं बासगांव, गोरखपुर से भाजपा सांसद कमलेश पासवान भी बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।

यही नहीं श्री बदरीनाथ मंदिर की छत को स्वर्ण मंडित करने वाले गुप्ता बंधु श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बदरीनाथ में सभी विशिष्ट अतिथियों की अगवानी कर स्वागत किया।
/

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए महाविद्यालय के छात्र नेताओं को भड़काने का काम कर रहे
Next post मुख्यमंत्री ने सभी नव नियुक्त अभ्यर्थियो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।