Advertisement Section
Header AD Image

पहली बार यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवा शुरू करने की तैयारी, दो बार ट्रायल में हो चुकी सफल लैंडिंग

Read Time:3 Minute, 43 Second

देहरादून, 14 फरवरी। चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम की तर्ज पर पहली बार यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। यमुनोत्री धाम के समीप हेलिपैड तैयार हो चुका है और दो बार ट्रायल में सफल लैंडिंग हो चुकी है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने हेली सेवा शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है।

चारधाम यात्रा में अभी तक केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा संचालित होती है। इसके अलावा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर सेवा की सुविधा है। यमुनोत्री धाम के लिए अभी हेली सेवा नहीं है। जिससे यात्रियों को पांच से छह किलोमीटर चढ़ाई चढ़ने के बाद यमुनोत्री धाम पहुंचना पड़ता है।

पैदल चलने में असमर्थ तीर्थयात्री घोड़े-खच्चर, पालकी से यात्रा करते हैं। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पहली बार हेली सेवा शुरू करने की कवायद चल रही है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण हेली सेवा शुरू करने में कामयाब होता है, तो खासकर बुर्जुग यात्रियों को हेलिकॉप्टर से आने जाने की सुविधा मिल सकेगी। बता दें कि शुरूआत में हेली सेवा की सुविधा 50 वर्ष से अधिक आयु के तीर्थयात्रियों को देने पर विचार किया जा रहा है।

केदारनाथ हेली सेवा में इस बार सख्ती से लागू होगी एसओपी
चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ हेली सेवा में टिकटों की कालाबाजारी व फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एसओपी को सख्ती से लागू किया जाएगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने हेली सेवा के लिए एविएशन कंपनियों के साथ तीन साल के लिए अनुबंध किया है। इसके तहत पहले से अनुबंधित नौ एविएशन कंपनियां ही केदारनाथ हेली सेवा का संचालन किया जाएगा।

हिंडन से पिथौरागढ़ हवाई सेवा को मंजूरी
हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए की मंजूरी मिल गई हैं। यूकाडा की ओर से हवाई सेवा के लिए एविएशन कंपनी को चयनित करने की प्रक्रिया चल रही है। हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए 42 सीटर विमान संचालित होगा। इससे सीमांत जिला पिथौरागढ़ के लिए आवाजाही सुगम होगी। साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। हेलिपैड का ट्रायल हो चुका है। इसके अलावा हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा को मंजूरी मिल गई है। -सोनिका, सीईओ, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण|

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड ने नेशनल गेम्स में पहली बार मेडल का लगाया शतक, पदक तालिका में टॉप पर सर्विसेज काबिज
Next post महाकुंभ के इतिहास में 50 करोड़ स्नानार्थियों के डुबकी लगाने का कीर्तिमान कायम होने पर सीएम ने दी बधाई