Advertisement Section

केदारनाथ में नॉनवेज और शराब परोसने वालों को बैन करने की तैयारी! मंत्री की बैठक के बाद BJP विधायक ने दिया बयान

Read Time:3 Minute, 57 Second

देहरादून, 15 मार्च। उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा 2025 की शुरू होने जा रही है. चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले केदारनाथ में गैर हिंदुओं की एंट्री बैन का मुद्दा उठ गया है. इस मामले पर बीजेपी नेताओं के भी अलग-अलग बयान आ रहे हैं. केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने भी कई तथ्यों को सामने रखते हुए केदारनाथ यात्रा में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की वकालत की है.

केदारनाथ से बीजेपी विधायक आशा नौटियाल ने कहा कुछ गैर हिंदू केदारनाथ धाम को बदनाम करने के लिए वहां पर मांस, मछली व शराब परोसने का काम करते हैं. ऐसे में उनका प्रयास है कि इस तरह के लोगों को चिन्हित करते हुए उन्हें प्रतिबंधित किया जाये.

उन्होंने आगे कहा पिछले दिनों रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने तमाम लोगों के साथ बैठक की. जिसमें यह सुझाव भी आया था कि गैर हिंदू केदारनाथ धाम को बदनाम करने का काम करते हैं, इसलिए उन्हें चिन्हित किया जाए. जिसके बाद उन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाये.

इस बारे में मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया होली से पहले यात्रा सीजन को लेकर उन्होंने रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर बैठक की थी. इस बैठक में जिले के सभी उच्च अधिकारी, जनप्रतिधियों और यात्रा से जुड़े सभी स्टेक होल्डर के अलावा पड़ा पुरोहित, व्यापारी, खच्चर, डंडी कंठी और अन्य कारोबारियों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया. सभी ने आगामी यात्रा सीजन को लेकर अपने सुझाव दिए थे.

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया इस बैठक में सभी लोगों के अलग अलग सुझाव आए. इन्हीं सुझावों में से एक सुझाव यह भी आया कि धाम में शराब, मांस इत्यादि जैसी गतिविधियों की शिकायतें रहती हैं. इस पर यह फैसला लिया गया कि विशेषतौर पर केदारनाथ में इस तरह के लोगों को चिन्हित किया जाए, जो लोग धाम की अस्मिता और धार्मिक महत्व के साथ खिलवाड़ करते हैं.

सौरभ बहुगुणा ने कहा केदारनाथ हमारी आस्था का केंद्र हैं. यहां शराब मांस इत्यादि का प्रचलन सीधे तौर पर हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

होली से पहले रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ यात्रा को लेकर क्षेत्र के तमाम लोगों के साथ बैठक की थी. उस बैठक में स्थानीय कारोबारियों ने खुले रूप से यहीं मांग की थी कि कुछ गैर हिंदू लोग केदारनाथ में मांस और शराब जैसी चीजें ले जाने का काम करते हैं. इससे केदारनाथ धाम बदनाम हो रहा है. ऐसे लोगों की जांच होनी और उन पर प्रतिबंध लगना चाहिए.
आशा नौटियाल, केदारनाथ विधायक

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post औली-बदरीनाथ सहित ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी, मार्च माह में मौसम का रहेगा ऐसा मिजाज
Next post हरमनप्रीत ने दूसरी बार मुंबई इंडियंस को बनाया विजेता, दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरी बार खिताब से चूकी