Advertisement Section
Header AD Image

एक साल में राम मंदिर ने बना डाले कई रिकॉर्ड, अब कमाई में वैष्णो देवी और साईं शिरडी मंदिर छूटा पीछे, सिर्फ दो आगे

Read Time:5 Minute, 3 Second

अयोध्या, 18 फरवरी। पिछले साल 22 जनवरी को राम लला अपने भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए थे। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को एक साल हो गया है। इन एक सालों में अयोध्या ने कई रिकॉर्ड बना डाले हैं। राम नगरी अयोध्या में रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। चढ़ावे में राम मंदिर ने वैष्णो देवी और शिरडी साईं मंदिर को पीछे छोड़ दिया है। राम मंदिर श्रद्धालुओं की पहली पसंद बनता जा रहा है। अभी एक साल में राम मंदिर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

पर्यटकों व श्रद्धालुओं की पहली पसंद बन रही रामनगरी रोजाना नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। राम मंदिर सालाना आय के मामले में देश का तीसरा सबसे बड़ा मंदिर बन चुका है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक अयोध्या में 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु व पर्यटक पहुंच चुके हैं। मंदिर की सालाना आय 700 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। सालाना आय के मामले में राम मंदिर ने स्वर्ण मंदिर, वैष्णो देवी व शिरडी साईं मंदिर को पीछे छोड़ दिया है।

राम मंदिर में इस समय रोजाना लाखों लोग राम लला के दर्शन को अयोध्या पहुंचे रहे हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से अब तक अयोध्या में 13 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंचे हैं। भारत के सबसे ज्यादा धनवान मंदिरों में पहले स्थान पर आंध्र प्रदेश का तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर हैं। यहां सालाना 1500 से 1650 करोड़ रुपये दान आता है। दूसरे नंबर पर केरल का पद्मनाभस्वामी मंदिर है। यहां 750 से 800 करोड़ रुपये सालाना है। इसके बाद तीसरे नंबर पर राम मंदिर है। यहां एक साल में 700 करोड़ रुपये चढ़ावा आया है।

चौथे नंबर है पंजाब स्थित स्वर्ण मंदिर की कमाई
चौथे नंबर पर पंजाब की राजधानी अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर है। यहां 650 करोड़ रुपये सालाना चढ़ावा आता है। पांचवें नंबर पर जम्मू-कश्मीर का वैष्णो देवी मंदिर है। यहां 600 करोड़ रुपये सालाना दान आता है। छठवें नंबर पर महाराष्ट्र का शिरडी साईं मंदिर है। यहां 500 करोड़ रुपये सालाना दान आता है। सातवें नंबर पर ओडिशा में स्थित जगन्नाथ मंदिर, पुरी है। यहां सालाना 400 करोड़ रुपये दान आता है। आठवें नंबर पर नई दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर है। यहां 200 से 250 करोड़ रुपये सालाना चढ़ावा आता है। नौवें नंबर पर गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर है। यहां 150 से 200 करोड़ रुपये दान आता है।

रेल, सड़क और हवाई मार्ग से बढ़ी पर्यटकों की संख्या
अयोध्या की कनेक्टिविटी बेहतर होने का फायदा राम नगरी को मिला है। वंदे भारत समेत अन्य ट्रेनें अयोध्या तक चलाई जा रही हैं। साथ ही सड़क मार्ग भी बेहतर होने के कारण इसका फायदा मिल रहा है। अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से भी लोगों को कम समय में अयोध्या पहुंचना हो रहा है।

एक माह में आया 15 करोड़ का दान
रामनगरी आ रही श्रद्धालुओं की भीड़ से दान का रिकॉर्ड भी टूट रहा है। महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। राम मंदिर में रोजाना चार लाख श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर रहे हैं। यह सिलसिला मकर संक्रांति से ही चल रहा है। मंदिर ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि ट्रस्ट के 10 दान काउंटर पर रोजाना दस लाख रुपये से ज्यादा का दान चढ़ रहा है। अनुमान के मुताबिक महाकुंभ के एक माह में लगभग 15 करोड़ से ज्यादा का दान जमा हुआ है। इसमें रामलला के सामने रखे छह दानपात्रों में दी गई धनराशि भी शामिल हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post यात्रियों की संख्या 40 लाख प्रतिवर्ष होेने पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट बड़ा एयरपोर्ट घोषित
Next post ई-विधानसभा का शुभारंभ कर बोले सीएम धामी, ये प्रदेश के लोकतांत्रिक इतिहास में नए युग की शुरुआत