Advertisement Section

गणेश जी की पूजा अर्चना करने से जीवन में रिद्धि सिद्धि की वृद्धि होतीः आचार्य विपिन

Read Time:2 Minute, 45 Second

देहरादून। सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार में आयोजित शिव महापुराण के अष्टम दिवस पर कथा प्रसंग में गणेश जी की महिमा का गान करते हुए आचार्य विपिन कृष्ण काण्डपाल ने कहा कि गणेश जीवन के अमंगलों को नष्ट करने वाले देवता हैं जो गणेश जी की पूजा अर्चना करता है उसके जीवन में रिद्धि सिद्धि की वृद्धि होती है। तुलसी का पावन चरित्र सुनाते हुए तुलसी की महिमा के बारे मे बताया कि तुलसी को सनातन संस्कृति में ऊँचा स्थान प्राप्त है। जो भगवान् हरि को बहुत ही प्रिय है।जिस घर में तुलसी का पौधा लगा होता है वहाँ का वातावरण पवित्र रहता है वहाँ सुख शांति और समृद्धि रहती है। तुलसी में औषधीय गुणों पर चर्चा करते हुए आचार्य जी ने कहा कि फ्लू, बुखार, झुखाम, मलेरिया, ब्लड प्रेसर में तुलसी का सेवन हितकर होता है।
इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चैहान सचिव गजेंद्र भंडारी उपाध्यक्ष कैलाश राम तिवारी वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल, मंदिर संयोजक मूर्ति राम बिजलवान, सह संयोजक दिनेश जुयाल, कोषाध्यक्ष विजय सिंह रावत, कनिष्ठ मंत्री सुबोध मैठानी, प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला, मंगल सिंह कुट्टी जय प्रकाश सेमवाल, बगवालिया सिंह रावत, सी एम पुरोहित, वेद किशोर भट्ट, जयपाल सिंह बत्वाल, आशीष गुसाईं, दीपक काला, कैलाश रमोला, गब्बर सिंह कैंतूरा, आचार्य उदय प्रकाश नौटियाल, आचार्य सुशांत जोशी, आचार्य अखिलेश बधानी, सुरेंद्र पाल अरोड़ा राजेंद्र सिंह नेगी, भरत सिंह बिष्ट, विनोद मंमगाई, आदि उपस्थित थे, कार्यक्रम का सुंदर संचालन समिति के उपाध्यक्ष कैलाश राम तिवारी और मंदिर सह संयोजक दिनेश जुयाल द्वारा किया जा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कर्मचारी राज्य बीमा योजना उत्तराखंड को एक बैठक
Next post सेवक की अरदास प्यारे, जप जीवा प्रभ चरण तुम्हारेः भाई जगतार सिंह