उत्तरकाशी, 24 अक्टूबर। उत्तरकाशी में मस्जिद हटाने को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली जा रही है। संगठन की रैली को रोकने के लिए पुलिस की ओर से बैरियर लगाए गए हैं, लेकिन लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। नारेबाजी करते हुए जनाक्रोश रैली बैरिकेड के पास पहुंची, जहां उनकी पुलिस से तीखी झड़प हुई। इस दाैरान भीड़ ने पथराव कर दिया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।
गुरुवार को जय श्री राम के नारों के साथ धार्मिक संगठन ने जनाक्रोश रैली निकाली। धार्मिक संगठन द्वारा मस्जिद को लेकर निकाली जा रही रैली के चलते बाजार बंद कराए गए हैं। मस्जिद पुरानी है। धार्मिक संगठन की ओर से इसे अवैध बताया जा रहा है। हालांकि जिला प्रशासन इसे सरकारी भूमि पर अवैध रूप से नहीं बने होने को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चुका है। लेकिन संगठन इसे नहीं मान रहा है। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम में आज जनाक्रोश रैली निकाली जा रही है। पुलिस ने रैली को रोकने के लिए तीन जगह पर बैरियर लगाए है। सिंगल तिराहा सहित भटवाड़ी रोड ओर भैरव चौक में बैरियर के साथ भारी पुलिस बल तैनात है।
प्रदर्शनकारी मुख्य बाजार होते हुए भटवाड़ी रोड तक पहुंचे ही थे कि पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिक के बीच नोकझोंक भी हुई. बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी बल प्रयोग किया. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज भी किया. पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया है.
मस्जिद के पास जाने की अनुमति नहीं
मस्जिद के पास से जाने की अनुमति नहीं मिलने तक प्रदर्शनकारियों ने कहा कि व धरने पर अड़े रहेंगे। यही भाषणबाजी शुरू हो गई है। हालात बेकाबू होते देख एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला मौके पर पहुंचे। जनाक्रोश रैली के चलते चारधाम यात्रा के वाहनों को पहले ही बड़ेथी मनेरा तेखला बाईपास से डायवर्ट किया गया है।
जिला प्रशासन ने मस्जिद को बताया वैध
वहीं, बीते 21 अक्टूबर को जिला प्रशासन द्वारा जारी एक प्रेस नोट में बताया गया था कि जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बाड़ाहाट क्षेत्र में निर्मित मस्जिद के संबंध में उप जिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला को स्थिति साफ करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद उप जिलाधिकारी भटवाड़ी ने स्पष्ट किया था कि मौजा- बाड़ाहाट (तहसील भटवाड़ी) के खसरा संख्या 2221, 2222 व 2223 कुल रक्वा 0.099 हेक्टेयर जमीन में बनी मस्जिद अवैध रूप से निर्मित होने होने की खबरें गलत हैं. ये भी बताया गया था कि खसरा संख्या 2221, 2222, 2223 कुल रक्वा 04 नाली, 15 मुट्ठी जमीन रमजान अली (पुत्र बजीर अली) व अब्दुल हमीद बेग (पुत्र फतेह बेग) व अली अहमद (पुत्र रसीद अहमद) व यासीन बेग (पुत्र आशीग बेग) व ईलाहीवक्श (पुत्र जहांगीरवक्श) व मुहम्मद रफीक (पुत्र जहांगीर बक्स) साकिनान उत्तरकाशी पट्टी बाड़ाहाट, तहसील भटवाड़ी, जिला उत्तरकाशी को 20 मई 1969 में बेची गई थी.