श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत
हरिद्वार। छठ मैया और सूर्य की उपासना का महापर्व छठ की शुरुआत नहाय खाय के साथ हो गई हैं। हरिद्वार में भी पूर्वांचल जन जागृति संस्था द्वारा लोक परंपरा, संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित छठ महोत्सव का शुभारम्भ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने किया। नहाय खाय के साथ प्रारंभ हुए इस महापर्व के दौरान विधानसभा अध्यक्ष कलश यात्रा में शामिल हुई।
हरिद्वार के अंतर्गत बीएचईएल में पूर्वांचल जन जागृति संस्था द्वारा आयोजित भव्य कलश यात्रा के दौरान पूर्वाचंल की सैकडो महिलाएं कलश यात्रा में छठ मैया के गीत गाते हुए चल रही थी। चार दिवसीय पर्व का आगाज आज शुद्धिकरण के बाद नहाय खाय के साथ हुआ जबकि, 29 को खरना में मीठी खीर का भोग लगाया जाएगा. मुख्य पर्व 30 अक्टूबर को होगा उस दिन शाम के समय महिलाएं पानी में उतरकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी जबकि 31 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ का समापन होगा।
इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, संतोषानंद जी महाराज, ललिता मिश्रा, सुनील पांडे, मनोज शुक्ला, विमला पांडे, कमलेश्वर मिश्रा, उमेश पाठक, रंजीता झा, केशव पांडे, रूपलाल यादव, अंजनी चौबे, वरुण शुक्ला, रीता चमोली, मनु रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।