देहरादून। श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952 देहरादून द्वारा पुरानी टिहरी की ऐतिहासिक रामलीला का मंचन देहरादून में 15 अक्टूबर से किया जाएगा। इस रामलीला का मंचन “आजाद मैदान, टिहरी नगर, अजबपुर कलां, दून यूनिवर्सिटी रोड निकट बंगाली कोठी चैक देहरादून में होगा।
टिहरी की रामलीला का अपने आप में बहुत बड़ा इतिहास है। यह रामलीला 1952 से पुरानी टिहरी डूबने तक होती रही थी। देहरादून में रामलीला मंचन से न सिर्फ टिहरी के इतिहास को जीवित करने का मौका मिलता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी मनोरंजन से अपने इतिहास और सनातन धर्म की परंपराओं के साथ जुड़ने का अवसर भी होगा। टिहरी नगर अजबपुर निवासी सरिता भट्ट ने बताया कि अजबपुर, देहरादून स्थित ”टिहरी नगर” में रामलीला का भव्य मंचन 15 अक्टूबर से होगा, यह रामलीला 25 अक्टूबर तक चलेगी। रामलीला का मंचन रात्रि 8 बजे से किया जाएगा। इस रामलीला में चैपाई, कथा, संवाद, मंचन आदि सब टिहरी की 1952 से चली आ रही प्रसिद्ध व प्राचीन रामलीला के जैसा ही होगा।