Advertisement Section

उत्तराखंड चार धाम में प्रतिष्ठित यमुनोत्री धाम के कपाट 10 मई अक्षय तृतीया पर खुलेंगे

Read Time:3 Minute, 16 Second

उत्तरकाशी/देहरादून। उत्तराखंड चार धाम में प्रतिष्ठित यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि  एवं समय आज यमुना  जयंती के अवसर पर  मां यमुना  के शीतकालीन प्रवास खरशाली ( खुशीमठ) मे यमुनोत्री  मंदिर समिति एवं यमुनोत्री तीर्थपुरोहित समाज की बैठक में पंचाग  गणना पश्चात घोषित हो गई है।पंचाग गणनानुसार श्री यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 10 मई को रोहिणी नक्षत्र में दिन 10 बजकर 29 मिनट पर  खुलेंगे।
श्री बदरीनाथ, केदारनाथ गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि एवं समय पहले घोषित हो चुका है
अब चारों धामों की कपाट खलने की तिथि एवं समय घोषित होने के बाद पर्यटन विभाग जल्द तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर सकता है।आज यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि  तय करने के अवसर पर पुजारी मनमोहन उनियाल, पुरोहित महासभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल, पवन उनियाल,संदीप शास्त्री, कृतेश्वर उनियाल, भागेश्वर उनियाल, खिलानंद उनियाल एवं यमुनोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारी सदस्य, तीर्थ पुरोहित  मौजूद रहे।
यमुना जी की उत्सव डोली प्रस्थान  कार्यक्रम के तहत मां यमुना की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास  खरशाली गांव ( खुशीमठ) से अक्षय तृतीया 10 मई को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर यमुनोत्री धाम के लिए रवाना होगी उसके बाद  विधि-विधान से  पूजा-अर्चना पश्चात  पूर्वाह्न 10 बजकर 29 मिनट पर मां यमुना मंदिर के कपाट श्रद्धालुजनों के दर्शनार्थ खुल जायेंगे। मां यमुना जी की उत्सव डोली के साथ यमुना जी  के भाई शनिदेव महाराज  उन्हें विदा करने के यमुनोत्री धाम जायेंगे। उधर बीकेटीसी  मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस यात्रा वर्ष  श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह  6 बजे, श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई प्रातरू 7 बजे तथा श्री गंगोत्री धाम के कपाट 10 मई अक्षय तृतीया को दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर खुलेंगे।द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वरजी के कपाट20मई तथा तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 10 मई तथा पंच बदरी में प्रसिद्ध भविष्य बदरी के कपाट 12 मई को खुल रहे है।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सचिवालय कार्मिकों ने सचिवालय एटीएम चैक से घंटाघर तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली
Next post महान समाज सुधारक थे भारतरत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकरः पद्मश्री डाॅ. बी.के.एस. संजय