Advertisement Section

रेसकोर्स बन्नू कॉलोनी परिसर में पौधारोपण करके मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार।

Read Time:3 Minute, 15 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून। रेसकोर्स स्थित बन्नू कॉलोनी परिसर में जन्माष्टमी त्योहार के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अध्यक्ष, सचिवालय संघ/उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ दीपक जोशी एवं बन्नू कॉलानी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बन्नू कॉलोनी एसोसियेशन के पदाधिकारियों द्वारा सचिव, एमडीडीए तथा जिला उद्यान अधिकारी, देहरादून को भी 20-20 जाली एवं वृक्ष उपलब्ध कराने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष, सचिवालय संघ/उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ दीपक जोशी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है। विकास के साथ प्राकृतिक संतुलन बना रहे, इसके लिए पर्यावरण एवं जल संरक्षण की दिशा में हम सबकों अपने कदम आगे बढ़ाने होंगे। राज्य सरकार अपने स्तर से प्रयासरत है, परन्तु हम सब भी समय-समय पर वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित कर इन सब में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं, केवल वृक्षारोपण से ही काम नही होगा संरक्षण भी हम सबकों करना स्वंय करना होगा।
बन्नु कॉलानी एसोसियेशन के अध्यक्ष कामनी मोहन नौटियाल ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में पूरे परिसर के अन्दर बाहर साफ सफाई की गई एवं वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। परिसर के बाहर वृक्षारोपण कर उनमें जाली भी लगाई गई ताकि वृक्षारोपण के साथ ही उसका संरक्षण भी हो सके। बन्नु कॉलानी एसोसियेशन के महामंत्री शंकर दत्त पाठक ने कहा कि एसोसियेशन द्वारा समय-समय पर इस तरह के जनहित कार्यक्रम किये जाते रहे हैं। हरेला त्योहार में भी एसोसियेशन द्वारा वृक्षारोपण कर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया था। इस अवसर पर बन्नु कॉलोनी संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंभीर सिंह, कोषाध्यक्ष कपिल तिवारी, संगठन मंत्री छतर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिव बहादुर सिंह कन्याल, ऑडिटर मदन मोहन उपाध्यक्ष, मोहन वर्तमान सदस्य पारेशवर सेमवाल, प्रवीण कुमार, एस बोड़ाई, वीरेंद्र सिंह चैधरी, संदीप ढेला, मनमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post शिवराम जी की कविता संकलनों से नई पीढ़ी को व्यापक रूप से पुराने गौरवशाली इतिहास के बारे में पता चलेगा,मुख्यमंत्री धामी।
Next post सीबीआई का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकारः बसंत कुमार।