Advertisement Section
Header AD Image

मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने भू कानून के संशोधित विधायक की प्रतियां फाड़ी

Read Time:3 Minute, 4 Second
देहरादून, 21 फरवरी। उत्तराखंड विधानसभा में आज संशोधित सख्त भू कानून पारित कर दिया है. जिसके बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. मामले में मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने भी अपना पक्ष रखा. मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने भू कानून में हुए संशोधनों को जनता के साथ धोखा बताया है. इसके विरोध में संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डुमरी ने भू कानून संशोधन विधेयक की प्रतियां फाड़कर विरोध जताया.
मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति संयोजक मोहित डिमरी ने कहा भू कानून के संशोधित विधेयक में सरकार ने शहरी क्षेत्रों को इस कानून के दायरे से बाहर रखा है, इसलिए सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाली जमीनें नगरीय क्षेत्रों में हैं. यहां जमीन खरीदने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है. मोहित डिमरी ने कहा –
देहरादून समेत राज्य भर के ऐसे कई जिले हैं, जहां कोई भी बाहरी व्यक्ति बेतहाशा जमीन खरीद सकता है. इतना ही नहीं केदारनाथ, बदरीनाथ और गंगोत्री नगर पंचायत क्षेत्र में भी जमीन खरीदने की छूट दी गई है. यह कानून सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है. इसके तहत बाहरी व्यक्ति 250 मीटर जमीन खरीद सकता है.
मोहित डिमरी ने कहा शहरों में जमीन खरीदने की कोई लिमिट नहीं रखी गई है, जबकि राज्य निर्माण के बाद से शहरी क्षेत्र की बेशकीमती जमीनों को भू माफिया खुर्द बुर्द कर चुके हैं. संघर्ष समिति ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि खरीदने का एक ही कानून बनाये जाने की मांग की. उन्होंने हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले को भूमि कानून से बाहर रखने पर भी आपत्ति जताई है.
मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने कहा-
सरकार की मंशा उत्तराखंड की डेमोग्राफी को बदलना है. जिससे पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की अस्मिता को खत्म किया जा सके. समिति ने इसे काला कानून बताया है. मोहित डिमरी ने कहा मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति इसे लेकर जनता के बीच जाएगी. एक बार फिर से जनता को आंदोलन के जरिए लामबंद किया जाएगा
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड विधानसभा में बजट सत्र में चौथे दिन भी मंत्री अग्रवाल और कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट के बीच गहमागहमी
Next post 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में पहुंचे सीएम धामी, मंडुए की लस्सी, बर्फी का चखा स्वाद