देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल महिला प्रकोष्ठ द्वारा लक्ष्मी वेडिंग पॉइंट तुनवाला देहरादून में महिला दिवस व होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्षा सुलोचना ईष्ठवाल ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधा नेगी द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि कौशल्या रावत, सतेश्वरी नवानी, कुशला देवी, शकुंतला रावत रहे. इस अवसर पर लोक कलाकारों को को उपहार महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्ष सुलोचना ईष्ठवाल द्वारा वितरित किया गया। जिसमे अंजलि कैंतुरा, रश्मि कुकरेती, सुशीला तोमर, मीनू थपलियाल, सरस्वती बडोला, लक्ष्मी जुयाल राधिका, मीणा, नैना लखेरा, प्रतिभा रावत सहित 50 कलाकारों को पुरुष्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य संयोजक सुलोचना ईष्टवाल रही। इस अवसर पर ए पी जुयाल, किशन मेहता,सुनील ध्यानी राजेंद्र गुसाई, सरोज रावत, मीनू थपलियाल, मधु सेमवाल उषा चैहान, ऋषिका चैहान, अवधेश पंत, तरुण कुमार, गीता साहनी सहित सेकड़ों महिलाय उपस्तिथि रही।
उत्तराखंड क्रांति दल महिला प्रकोष्ठ द्वारा देहरादून में महिला दिवस व होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया।
Read Time:1 Minute, 36 Second