Advertisement Section

उत्तराखंड नेशनल गेम्स के शुभंकर ‘मौली’ और मशाल ‘तेजस्विनी’ ने किया पौड़ी नगर भ्रमण

Read Time:3 Minute, 19 Second

पौड़ी, 24 जनवरी। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन को लेकर महज चार दिन बाकी हैं. आगामी 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेल शुरू होंगे, जो 14 फरवरी तक चलेंगे. ऐसे में राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ और शुभंकर ‘मौली’ प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच रही है. इसी कड़ी में पौड़ी पहुंची शुभंकर मौली और मशाल तेजस्विनी का नगर भ्रमण कराया गया. इस मौके पर पांडवाज बैंड ने अपने लोकप्रिय गानों और प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. संगीत की धुनों पर लोग जमकर थिरकते नजर आए.

दरअसल, राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ और शुभंकर ‘मौली’ पौड़ी नगर भ्रमण के बाद रांसी मैदान पहुंची. जहां शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शुभंकर मौली और मशाल तेजस्विनी के भव्य स्वागत के साथ हुई. जिसने माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया. जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का सिलसिला शुरू हुआ. जिसमें पांडवाज बैंड ने शानदार प्रस्तुतियां देकर लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया. लोग हर धुन और संगीत पर झूमते दिखे.

क्या बोले डीएम आशीष चौहान? वहीं, पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुभंकर मौली व मशाल तेजस्विनी को आज सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो कि बस स्टेशन, कलेक्ट्रेट से होते हुए वापस एजेंसी चौक तक आई. इसके बाद पौड़ी के रांसी स्टेडियम में पांडवाज शो का आयोजन हुआ है. इस पूरे कार्यक्रम में लोग काफी उत्साहित दिखे.

पांडवाज बैंड के सदस्य ईशान डोभाल ने कही ये बात
उत्तराखंड के फेमस पांडवाज बैंड के सदस्य ईशान डोभाल ने बताया कि आज पौड़ी में लोगों की उत्सुकता देखने लायक थी. यह उनके लिए खास था. क्योंकि, पहली बार पौड़ी में उनका शो हुआ था. जिस तरह से लोगों का प्यार और समर्थन मिला, उसे देखकर वो बेहद खुश हैं. वो चाहते हैं कि जल्द ही फिर से पौड़ी में शो करने का मौका मिले.

ईशान डोभाल ने कहा कि शो के दौरान लोग उनके गीतों पर झूमते नजर आए. सभी आयु वर्ग के लोग, चाहे बच्चे हों या बुजुर्ग, उन्हें सुनने और देखने के लिए पहुंचे थे. यह देखकर उन्हें काफी खुशी हुई कि उनके संगीत ने हर उम्र के लोगों को एक साथ उत्साह से भर दिया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post आंखों में आंसू, दूध से स्नान, खुद का पिंडदान… इस तरह ममता कुलकर्णी बनीं महामंडलेश्वर यमाई ममतानंद गिरि
Next post गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी सफलता, कोटद्वार से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, भेजा गया जेल