Advertisement Section

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में संगम स्नान के साथ कीजये 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन

Read Time:6 Minute, 47 Second

प्रयागराज, 7 जनवरी। संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बार महाकुंभ में संगम स्नान के साथ आपको 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन भी कुंभ क्षेत्र में होंगे. इसके साथ ही देश के 5 प्रमुख तीर्थस्थल के दर्शन का भी सौभाग्य प्राप्त होगा और पूरे भारत के साथ 12 ज्योर्तिलिंग की परिक्रमा करने का भी अवसर मिलेगा.

144 साल बाद हो रहा महाकुंभ
दरअसल, 144 साल बाद हो रहे महाकुंभ की आध्यात्मिकता और भव्यता को एक नई ऊंचाई देने के लिए प्रयागराज में नगर निगम की ओर से एक विशाल पार्क बनाया गया है. करीब 400 टन कबाड़ से बने इस अनोखे पार्क में जंग खाए बिजली के खंभे, पुराने वाहन जैसे ट्रक, कार, रिक्शे, पाइप, रेल की पटरियों का इस्तेमाल किया गया है.

11 एकड़ जमीन पर बना है शिवालय पार्क
प्रयागराज के अरैल में इस अनूठे शिवालय पार्क को 11 एकड़ जमीन में बनाया गया है जो महाकुंभनगर का क्षेत्र है. 14 करोड़ रुपए से बने इस पार्क को 22 कलाकारों और 500 श्रमिकों ने स्वरूप दिया है. वेस्ट एंड वंडर थीम पर बना ये पार्क कला और स्वच्छता का प्रतीक है.

समुद्र मंथन की पूरी कहानी
शिवालय पार्क में प्रवेश करते ही समुद्र मंथन का जीवंत दृश्य नजर आता है. इसमें नागवासुकी को रस्सी बनाकर देव और दानवों को मंथन करते हुए दिखाया गया है. इसके अलावा नंदी और त्रिशूल की विशालकाय कृति यहां की भव्यता को और बढ़ा देती हैं.

शिवालय पार्क का कितना है एंट्री टिकट
पार्क में प्रवेश के लिए 50 रुपए का टिकट लगता है. लेकिन, यही टिकट वीकेंड पर 100 रुपए का हो जाता है. हालांकि, 3 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एंट्री फ्री है. कम लागत में तैयार यह स्थान पर्यटकों को एक भव्य धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करता है.

बच्चों के लिए खास इंतजाम
बच्चों के लिए एक अलग जोन भी बनाया गया है. इसमें तुलसी वन और संजीवनी वन, फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट शामिल हैं. इसके अलावा भारत के नक्शे के बॉर्डर पर एक प्रतीकात्मक नदी बनाई गई है. इस नदी में बोटिंग भी की जा सकती है. बोटिंग करके पूरे देश की और 12 ज्योर्तिलिंग की परिक्रमा का अनुभव कर सकते हैं. ये 12 ज्योर्तिलिंग भारत के नक्शे में उन्हीं जगह पर बनाए गए हैं, जहां वास्तव में हैं. ये जलाशय 600 मीटर लंबा है.

12 ज्योर्तिलिंग जिनकी एक साथ कर सकेंगे परिक्रमा


सोमनाथ मंदिर (गिर सोमनाथ, गुजरात), मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर (श्रीशैलम, आंध्र प्रदेश), महाकालेश्वर मंदिर (उज्जैन, मध्य प्रदेश), ओंकारेश्वर मंदिर (खंडवा, मध्य प्रदेश), बैद्यनाथ मंदिर (देवघर, झारखंड), भीमाशंकर मंदिर (भीमाशंकर, महाराष्ट्र), रामनाथस्वामी मंदिर (रामेश्वरम, तमिलनाडु), नागेश्वर मंदिर (द्वारका, गुजरात), काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी, उत्तर प्रदेश), त्र्यंबकेश्वर मंदिर (नासिक, महाराष्ट्र), केदारनाथ मंदिर (रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड), घृष्णेश्वर मंदिर (औरंगाबाद, महाराष्ट्र), शिवालय पार्क में इन तीर्थ की भी कर सकेंगे परिक्रमा।

बैजनाथ मंदिर (बैजनाथ, हिमाचल प्रदेश)
पशुपतिनाथ मंदिर (काठमांडू, नेपाल), लिंगराज मंदिर (भुवनेश्वर, ओडिशा), वीरभद्र मंदिर (लेपाक्षी, आंध्र प्रदेश), शोर मंदिर (महाबलीपुरम, तमिलनाडु)।

वेस्ट मैनेजमेंट की तकनीक भी सीखने को मिलेगा
शिवालय पार्क केवल एक दर्शनीय स्थल ही नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा केंद्र है, जहां बच्चे और बड़े 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने के साथ उनके बारे में पूरा ज्ञान भी प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही यहां पर वेस्ट से वंडर बनाने की तकनीक को भी सिखाया जाता है, जिसमें पर्यटक हिस्सा लेकर ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं

हर मंदिर के गेट पर उसका नाम और विवरण लिखा
शिवालय पार्क के सभी मंदिर कबाड़ में निकले लोहे से बनाए गए हैं. हर मंदिर को वही स्वरूप दिया गया है जो वास्तव में है. मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही उसके नाम का बोर्ड भी लगाया गया है. ताकि पर्यटकों को मंदिर पहचानने में कोई दिक्कत न हो. शिवालय पार्क में बने मंदिरों की खूबसूरती और कलाकारी भारतीय वास्तुकला का अद्भुत नमूना है.

फोटोग्राफी पर कोई प्रतिबंध नहीं, ले जा सकते हैं कैमरा: शिवालय पार्क में फोटोग्राफी पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है. आप यहां अपना कैमरा या मोबाइल फोन ले जाकर फोटोग्राफी कर सकते हैं. ध्यान लगा सकते हैं. गार्डन एरिया में घूम सकते हैं. साथ ही एक कैंटिन एरिया भी बनाया गया है जिसमें आप आराम से बैठकर स्नैक्स आदि का लुत्फ उठा सकते हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी में आपका सच्चा साथी! जहां 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिल रही मदद
Next post जाैलीग्रांट में दर्दनाक घटना…जंगल गए पति-पत्नी पर हाथी ने किया हमला, पटक पटककर मार डाला