यमकेश्वर, 20 फरवरी। महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है। यह कार्यक्रम महाविद्यालय में 24 फ़रवरी 2025-07 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें छात्रों को उद्यमी बनाने के गुण सिखाये जायेंगे।
12 दिवसीय EDP देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत हर वर्ष 20-45 वर्ष की आयु के युवा वर्ग हेतु यह कार्यक्रम आयोजित कराया जाता है। देवभूमि उद्यमिता योजना, उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा प्रायोजित एवं EDII अहमदाबाद के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उद्यमी बनाने के गुण सिखाए जाएंगे। EDP में स्थानीय युवा भी प्रतिभाग कर पाएंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को www.duy-heduk.org वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।