Advertisement Section

ऋषिकेश की श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में एमए की पढ़ाई कर रही 22 साल की मुस्कान बनी पार्षद

Read Time:2 Minute, 17 Second

ऋषिकेश, 25 जनवरी। उत्तराखंड में निकाय चुनाव की काउंटिंग हो रही है. मेयर, पालिकाध्यक्षों और पार्षदों की जीत-हार को लेकर जानकारियां सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में इतिहास बना है. यहां वार्ड नंबर 31 से 22 वर्षीय मुस्कान ने जीत हसिल की है. मुस्कान उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की निर्दलीय महिला पार्षद बनी हैं.

ऋषिकेश श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में एमए की पढ़ाई कर रहीं मुस्कान ने भाजपा और कांग्रेस के धुरंधरों को पछाड़ते हुए निर्दलीय मैदान में उतरकर जीत हासिल की है. मुस्कान ने 28 वोटों से विजय हासिल की. जीत के बाद मुस्कान ने अपनी वार्ड की जनता का आभार जताया. इस अवसर पर ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.

मुस्कान ने कहा कि वो एक युवा प्रत्याशी हैं, जिसके कारण जनता ने उन्हें चुना है. उन्हें युवाओं का साथ मिला है. ये जीत क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखकर मिली है, इसलिए ही जनता ने उनको चुनकर भेजा है और वो अपने कार्य के लिए प्रतिबद्ध हैं.

इससे पहले मुस्कान ऋषिकेश श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में चुनाव की तैयारी कर रही थीं लेकिन छात्रसंघ चुनाव कैंसिल होने की वजह से वो कॉलेज का चुनाव नहीं लड़ पाई. अब मुस्कान पार्षद बन गई हैं. बता दें कि, उत्तराखंड के किसी भी नगर निगम चुनाव में आज तक 22 वर्षीय निर्दलीय महिला पार्षद ने चुनाव नहीं जीता है. यह जीत हासिल करने के बाद मुस्कान का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर नगर निगम के मेयर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी विजयी
Next post ऋषिकेश नगर निगम अध्यक्ष पद पर बीजेपीी के शंभू पासवान 3100 मतों से रहे विजयी