Read Time:6 Minute, 13 Second
देहरादून, 14 फरवरी। 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित हुए 38वें नेशनल गेम्स 2025 का समापन हो गया है. इस नेशनल गेम्स में देश भर के राज्यों से आए एथलीट खिलाड़ियों ने देश के सबसे बड़े खेल आयोजन में प्रतिभा करते हुए कई पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं. उत्तराखंड खेल सचिवालय द्वारा 38वें राष्ट्रीय खेलों से संबंधित जारी की गई सूचना के अनुसार इस नेशनल गेम्स में 58 पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर नए रिकॉर्ड स्थापित किए गए हैं. जिसमें 9 नेशनल रिकॉर्ड और 49 नेशनल गेम्स रिकॉर्ड बने हैं.
9 नेशनल रिकॉर्ड और 49 नेशनल गेम्स रिकॉर्ड बने
नेशनल गेम्स सचिवालय उत्तराखंड से मिली जानकारी के अनुसार 38वें राष्ट्रीय खेलों में 9 नेशनल रिकॉर्ड के तहत आर्चरी में 1, स्विमिंग में 2 और वेट लिफ्टिंग में 6 नए नेशनल रिकॉर्ड बनाए गए हैं. वहीं 49 नेशनल गेम्स रिकॉर्ड के तहत आर्चरी में 22, एथलेटिक्स में 15, और स्विमिंग में 6 और वेट लिफ्टिंग में भी 6 नए रिकॉर्ड स्थापित किए गए हैं.
राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने में महिला खिलाड़ी आगे
38वें राष्ट्रीय खेलों में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने के मामले में महिला खिलाड़ी आगे रहीं. कुल 9 नए रिकॉर्ड में से 6 महिला खिलाड़ियों ने बनाए हैं. इसमें पंजाब सबसे आगे है. पंजाब की महक शर्मा ने वेटलिफ्टिंग प्लस 87 कैटेगरी में स्नैच, क्लीन एंड जर्क और टोटल वेट में यह तीन रिकॉर्ड कायम किए हैं. वेटलिफ्टिंग में मणिपुर की बिंद्यारानी देवी, तमिलनाडु के एस रुद्रामयान, महाराष्ट्र के वैष्णव शाहजी ने स्नैच कैटेगरी में नया रिकॉर्ड बनाया है. स्वीमिंग में कर्नाटक की धिनिधि ने दो रिकॉर्ड बनाए हैं. इसी प्रकार एथलेटिक्स में मध्यप्रदेश के देव कुमार मीणा ने पोल वॉल्ट में 5.32 मीटर के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है.
आर्चरी में दीपिका ने चार नए रिकॉर्ड बनाए
38वें राष्ट्रीय खेलों में आर्चरी में सर्वाधिक 22 रिकॉर्ड बने. ओलंपियन झारखंड की दीपिका कुमारी ने चार नेशनल गेम्स के रिकॉर्ड कायम किए हैं. उन्होंने 70 मीटर, दो गुणा 70 मीटर, वुमेन टीम और मिक्स्ड टीम में यह कारनामा किया है. उत्तराखंड ने आर्चरी में ही इस राष्ट्रीय खेलों का एक मात्र रिकॉर्ड बनाया है. उत्तराखंड के आदर्श पंवार ने इंडियन राउंड में दो नेशनल गेम्स रिकॉर्ड तोड़े हैं.
एथलेटिक्स में 15 साल पुराने रिकॉर्ड टूटे
इस बार राष्ट्रीय खेलों के कई पुराने रिकॉर्ड टूटे हैं. वॉक रेस में कई एथलीट पुराने राष्ट्रीय रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं. वहीं, 15 नए राष्ट्रीय खेलों के रिकॉर्ड बने हैं. रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ियों में 100 मीटर रेस में ओडिशा के अनिमेश, 5000 मीटर दौड़ में हिमाचल के सावन, 110 मीटर बाधा दौड़ में महाराष्ट्र के तेजस, पोल वॉल्ट में मध्यप्रदेश के देव कुमार सिंह मीणा, हैमर थ्रो में सर्विसेज के तनवीर, भाला फेंक में यूपी के सचिन यादव, 20 किमी वॉक रेस में सर्विसेज के सचिन, 4 गुणा 100 मीटर रिले में ओडीशा ने रिकॉर्ड बनाया है.
वहीं, महिला वर्ग में 400 मीटर दौड़ में महाराष्ट्र की ऐश्वर्या, आठ सौ मीटर दौड़ में दिल्ली की केएम चंदा, 100 मीटर दौड़ में आंध्र प्रदेश की ज्योति, 100 मीटर दौड़ में आंध्र प्रदेश की ज्योति, हाई जंप में हरियाणा की पूजा, हैमर थ्रो में यूपी की अनुष्का और 10 किमी वॉक रेस में हरियाणा की रवीना ने रिकॉर्ड बनाया है.
स्विमिंग में छह रिकॉर्ड बने
स्विमिंग में भी छह राष्ट्रीय खेलों के रिकॉर्ड बने हैं. इसमें तीन रिकॉर्ड कर्नाटक की धिनिधि बनाए हैं. वहीं, दिल्ली के कुशाग्र, तमिलनाडु के बेनेडिक्टोन रोहित और कर्नाटक ने टीम इवेंट में एक-एक रिकॉर्ड बनाया है.
स्विमिंग में भी छह राष्ट्रीय खेलों के रिकॉर्ड बने हैं. इसमें तीन रिकॉर्ड कर्नाटक की धिनिधि बनाए हैं. वहीं, दिल्ली के कुशाग्र, तमिलनाडु के बेनेडिक्टोन रोहित और कर्नाटक ने टीम इवेंट में एक-एक रिकॉर्ड बनाया है.
वेटलिफ्टिंग में छह राष्ट्रीय खेलों के रिकॉर्ड
देहरादून वेटलिफ्टिंग में राष्ट्रीय खेलों के छह रिकॉर्ड बने हैं. इसमें तीन रिकॉर्ड पंजाब की महक ने बनाए, जबकि एक-एक रिकॉर्ड महाराष्ट्र के वैष्णव, तमिलनाडु के एस रुद्रामयन और मणिपुर की बिंद्यारानी देवी ने बनाया है.