

Read Time:2 Minute, 54 Second
कोलकाता, 21 मार्च। बस कुछ घंटे और… इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आज आगाज हो जाएगा. ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा. यह टूर्नामेंट 65 दिनों तक खेला जाएगा और इसमें कुल 74 मुकाबले होंगे. आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीता था.
IPL के ओपनिंग मैच में KKR और RCB के बीच भिड़ंत
IPL 2025 सीजन का ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा. आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा, वहीं फाइनल मैच 25 मई को होगा. इस बार टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में होंगे. क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा. जबकि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में होगा.
IPL की 10 टीमों के बीच कितने मुकाबले होंगे?
पिछली बार की तरह इस सीजन में भी IPL में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल के 62 मुकाबले शाम के समय ही खेले जाएंगे. जबकि 12 मैच दोपहर समय में होंगे. भारतीय समयानुसार दोपहर के मुकाबले 3.30 बजे से खेले जाएंगे. जबकि शाम के मुकाबले 7.30 बजे से शुरू होंगे.
IPL में इस बार होंगे 12 डबल हेडर मुकाबले
इस बार आईपीएल 2025 सीजन में कुल 12 डबल हेडर मुकाबले होंगे. यह सभी डबल हेडर शनिवार और रविवार को ही होंगे. आईपीएल में डबल हेडर का मतलब एक दिन में दो मुकाबले से होता है. डबल हेडर के दिन फैन्स को रोमांच का डबल डोज मिलता है.
IPL 2025 का ओपनिंग मैच शनिवार (22 मार्च) को होगा. अगले दिन रविवार को पहला डबल हेडर देखने को मिलेगा. इस दौरान दोपहर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टक्कर राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगी. जबकि शाम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से होना है.