Advertisement Section

उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन? लंबा प्रशासनिक अनुभव, 5 जिलों के रहे डीएम

Read Time:4 Minute, 9 Second
देहरादून, 28 मार्च। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। अब वरिष्ठ आईएएस आनंद बर्द्धन उत्तराखंड सरकार के नए मुख्य सचिव होंगे। बर्द्धन 31 मार्च को कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं। आनंद बर्द्धन का लंबा प्रशासनिक अनुभव रहा है। 1992 में उन्हें यूपी कैडर आवंटित हुआ था। वह रामपुर, इटावा, पौड़ी, नैनीताल और हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर सहित कई पदों पर रहे। उन्होंने वित्तीय संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सेवा की।
विशेष रूप से यूपी सहकारी चीनी कारखाना संघ लिमिटेड के संयुक्त प्रबंधक निदेशक और यूपी वित्तीय निगम के महाप्रबंधक के रूप में काम किया। अपने अभी तक सेवाकाल में बर्द्धन शासन के तकरीबन सभी प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी देख चुके हैं। 2010 में हरिद्वार कुंभ मेले में वह मेला अधिकारी रहे।
राज्यपाल व गोपन (मंत्रिपरिषद) के सचिव भी रहे। प्रमुख सचिव के तौर पर उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सिंचाई, लघु सिंचाई, खनन, सैनिक कल्याण, पुनर्गठन, आबकारी, उच्च शिक्षा, योजना, ईएपी के रूप में कार्य देखे। वह मुख्यमंत्री धामी के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी रह चुके हैं। वह आवास, मुख्य प्रशासक, यूएचयूडीए, शहरी विकास, गृह एवं कारागार, राजस्व वन एवं पर्यावरण, ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता- आनंद बर्द्धन ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर किया। दिल्ली विश्वविद्यालय से भौतिकी में बीएससी ऑनर्स और पूरे विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान पर रहे और ईएनए, फ्रांस से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया।
मुख्य सूचना आयुक्त हो सकती हैं राधा रतूड़ी
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 31 मार्च को अपना कार्यकाल पूरा करेंगी। उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन किया है। माना जा रहा है कि सेवानिवृत्ति से पूर्व उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त पद पर नियुक्त किया जा सकता है।
उत्तराखंड में किस मुख्य सचिव का कितने दिन रहा कार्यकाल
अजय विक्रम सिंह 295 दिन, मधुकर गुप्ता  1 वर्ष 364 दिन, आरएस टोलिया 2 वर्ष 29 दिन, एम रामचंद्रन 1 वर्ष 30 दिन, सुरजीत किशोर दास  1 वर्ष 304 दिन, इंदु कुमार पांडे 1 वर्ष 90 दिन, एनएस नपलच्याल  273 दिन, सुभाष कुमार 1 वर्ष 273 दिन, आलोक कुमार जैन 333 दिन, सुभाष कुमार  1 वर्ष 152 दिन, एन रविशंकर 303 दिन, राकेश शर्मा 91 दिन, शत्रुघ्न सिंह 1 वर्ष 29 दिन, एस रामास्वामी 327 दिन, उत्पल कुमार सिंह  2 वर्ष 280 दिन, ओम प्रकाश सिंह 339 दिन, सुखबीर सिंह संधू  2 वर्ष 208 दिन, राधा रतूड़ी  1 वर्ष 55 दिन
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post आसाराम बापू को गुजरात हाईकोर्ट से फिर मिली 3 महीने की अंतरिम जमानत, मेडिकल के आधार पर मिली राहत
Next post मुख्यमंत्री धामी ने भागीरथ मोबाइल एप का किया शुभारंभ और ब्रोशर का विमोचन किया