Advertisement Section

देहरादून नगर निगम चुनाव में बीजेपी मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने बंपर जीत हासिल की

Read Time:3 Minute, 21 Second

देहरादून, 26 जनवरी। देहरादून नगर निगम में सुस्त रफ्तार से चली मतगणना के बाद आखिरकार 27 घंटे बाद मेयर पद पर परिणाम घोषित कर दिया गया. भारतीय जनता पार्टी के सौरभ थपलियाल ने देहरादून नगर निगम में अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. खास बात यह है कि नगर निगम में अपने बल पर बोर्ड बनाने में भी भाजपा कामयाब रही है.

देहरादून नगर निगम में मतगणना का काम पूरा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने मेयर पद पर 105095 वोट से जीत हासिल कर ली है. नगर निगम में यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के वीरेंद्र पोखरियाल रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि नगर निगम में 100 वार्ड में से 64 वार्ड जीतने में भी भाजपा ने कामयाबी हासिल की है.

बाकी सभी 8 प्रत्याशियों की जमानत जब्त
देहरादून नगर निगम में सौरभ थपलियाल को 241778 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे वीरेंद्र सिंह पोखरियाल 136483 वोट ही पा सके. खास बात यह है कि इसके अलावा चुनाव लड़ने वाले बाकी सभी आठ प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. देहरादून नगर निगम में मेयर पद पर आम आदमी पार्टी, यूकेडी समेत कई निर्दलीय चुनाव मैदान में थे.

100 वार्ड में भाजपा 64 पार्षद जीतकर पूर्ण बहुमत बनाने में कामयाब
देहरादून नगर निगम के 100 वार्ड में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनाने में कामयाब रही. भाजपा के 64 पार्षद जीतकर नगर निगम पहुंचे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही कांग्रेस के 23 पार्षदों ने जीत हासिल की है, जबकि 13 निर्दलीय रूप से पार्षद बने हैं. देहरादून नगर निगम में कल 415001 वोट पड़े. जिसमें 2924 लोगों ने नोटा पर भी अपनी मोहर लगाई.

11 नगर निगमों में भाजपा के 10 मेयर जबकि एक निर्दलीय
अल्मोड़ा में भाजपा के अजय वर्मा, हल्द्वानी से भाजपा के गजराज बिष्ट, पिथौरागढ़ में भाजपा की कल्पना देवलाल, देहरादून में भाजपा के सौरव थपलियाल, कोटद्वार में भाजपा के शैलेंद्र सिंह रावत, रुद्रपुर से भाजपा का विकास शर्मा, ऋषिकेश से भाजपा के शंभू पासवान, काशीपुर से भाजपा के दीपक बाली, रुड़की से भाजपा की अनिता देवी अग्रवाल, हरिद्वार से भाजपा की किरण जैसल और श्रीनगर में निर्दलीय आरती भंडारी ने जीत दर्ज हासिल की।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post देहरादून के वार्ड नं 5 धोरणखास से पार्षद प्रत्याशी अल्पना राना ने लहराया जीत का परचम
Next post उत्तराखंड के लिए आज बड़ा दिह, आज 27 जनवरी को प्रदेश में यूसीसी लागू होने वाला है