श्रीनगर, 20 जनवरी। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में नगर निगम श्रीनगर पहुंचकर भाजपा की मेयर पद प्रत्याशी आशा उपाध्याय के लिए वोट मांगे. सीएम धामी के साथ गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी भी मौजूद रहे. जनसभा से पूर्व और जनसभा के बाद शहर में भाजपा ने रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया. सीएम धामी का श्रीनगर में रोड शो: सीएम धामी ने जनसभा में सरकार के विकास कार्यों को गिनाया. साथ ही यूसीसी नियमावली पर कैबिनेट में मुहर लगाने के बाद सीएम ने जनसभा में कहा कि प्रदेश में यूसीसी का फायदा आने वाले कुछ समय पर ही नजर आ जाएगा.
सीएम ने विपक्षी पार्टी पर भी निशाना साधा और विपक्ष को राम मंदिर विरोधी और कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोधी बताया. सीएम ने कहा कि इस बार ट्रिपल इंजन की सरकार बनते ही प्रदेश में विकास तेजी के साथ रफ्तार पकड़ेगा. सीएम ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से श्रीनगर में भी कमल खिलेगा.
19 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी-सीएम: सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण, दंगारोधी और नकलरोधी कानून बनाए गए हैं. प्रदेश में पारदर्शी तरीके से प्रतियोगी परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं. अब तक 19 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है. किसी में भी कोई शिकायत नहीं आई है. आज गरीब घरों के मेधावी बच्चे सरकारी नौकरी कर रहे हैं.
2022 के चुनाव में उन्होंने जनता से वादा किया था कि सभी के लिए एक समान कानून लाया जाएगा. मंत्रिमंडल में आज सर्वसम्मति से यूसीसी का निर्णय पारित हो गया है. शीघ्र ही इसे लागू किया जाएगा. देवभूमि उत्तराखंड से निकली यूसीसी की यह गंगा पूरे देश को लाभान्वित करेगी. प्रदेश विधान सभा में विधेयक लाकर मातृशक्ति के लिए 30 प्रतिशत का आरक्षण सभी सरकारी नौकरियों में सुनिश्चित किया गया है. हमारी सरकार मातृशक्ति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
-पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड