Advertisement Section

भारत दर्शन के लिए रवाना हुए मेधावी छात्र, यूपी उत्तराखंड के महत्वपूर्ण स्थलों का करेंगे दर्शन

Read Time:3 Minute, 27 Second

श्रीनगर, 18 सितम्बर। श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के मेधावी छात्र भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण के दौरान महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण करेंगे. देवप्रयाग विधानसभा के 10 वीं बोर्ड परीक्षा में अपने-अपने विद्यालयों से टॉप करने वाले छात्रों का दल देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के नेतृत्व में उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण करेंगे.

2024 की 10वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 63 छात्रों का दल निकला है भ्रमण पर
कीर्तिनगर अंबेडकर पार्क में इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में गत वर्ष भारत भ्रमण कार्य में उत्कृष्ट डायरी लेखन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. भारत दर्शन के लिए रवाना होने से पहले आयोजित कार्यक्रम में विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण 2024 के तहत विधान सभा क्षेत्र देवप्रयाग के वर्ष 2024 की परिषदीय परीक्षा में 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 42 छात्राओं व 21 छात्रों सहित 63 छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण करवाया जा रहा है.

योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे छात्र
उन्होंने कहा कि 18 से 24 सितंबर तक 7 दिवसीय भ्रमण के दौरान छात्र उत्तर प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं औद्योगिक संस्थानों का भ्रमण करेंगे. उन्होंने बताया कि छात्र उत्तराखंड व यूपी के मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के अलावा अयोध्या राम मंदिर दर्शन, विज्ञान धाम, राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, काशी विश्वनाथ, तारामंडल, उत्तर रेलवे मंडलीय कार्यालय भ्रमण के साथ ही कई अन्य स्थानों का भ्रमण करेंगे. उन्होंने सभी मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए यात्रा के दौरान डायरी मेंटेन करने को कहा. उन्होंने कहा कि इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों का चहुंमुखी विकास करना है.

इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी, खंड विकास अधिकारी दमयंती रावत, देवप्रयाग खंड शिक्षा अधिकारी डा. भाष्कर चंद्र बेबनी, राइंका कीर्तिनगर के प्रधानाचार्य डॉ. यशवंत नेगी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजयराम गोदियाल मौजूद रहे। संचालन महेंद्र कठैत व राजेश सेमवाल ने किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post अप्रैंटिस भर्ती के लिए कैनरा बैंक में 21 सितम्बर से आनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू
Next post देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय, पंतनगर यूनिवर्सिटी में पूरी कक्षा का प्लेसमेंट, 14 छात्रों का बड़ी कंपनियों में चयन