Advertisement Section

CBSE का होली गिफ्ट: 15 मार्च को नहीं दे सकते बोर्ड एग्जाम तो कोई बात नहीं, मिलेगी ये सुविधा!

Read Time:3 Minute, 30 Second

नई दिल्ली, 13 मार्च। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को होली का गिफ्ट दिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने उन छात्रों के लिए बाद में स्पेशल एग्जाम आयोजित कराने की घोषणा की है जो होली पर्व के चलते 15 मार्च को होने वाली परीक्षा की चिंता कर रहे थे.

दरअसल, 15 मार्च को सीबीएसई 12वीं बोर्ड हिंदी (कोर और ऐच्छिक) परीक्षा निर्धारित है. हालांकि, इस तारीख को लेकर कुछ छात्रों और अभिभावकों की चिंताएं सामने आई हैं क्योंकि देश के कुछ हिस्सों में होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा, जबकि कुछ क्षेत्रों में 15 मार्च तक यह उत्सव जारी रहेगा.

छात्रों की इस चिंता को ध्यान में रखते हुए, CBSE ने एक खास फैसला लिया है. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा अपनी तय तिथि, यानी 15 मार्च 2025 को ही होगी, लेकिन जिन छात्रों को होली के कारण इसमें शामिल होने में कठिनाई होगी, उन्हें एक और मौका दिया जाएगा. ऐसे छात्र बाद में विशेष परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
बोर्ड की नीति के अनुसार, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए हर साल एक विशेष परीक्षा आयोजित की जाती है. अब इसी विशेष परीक्षा में वे छात्र भी शामिल हो सकेंगे, जो होली के कारण 15 मार्च को परीक्षा नहीं दे पाएंगे. CBSE ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे इस फैसले की जानकारी 12वीं कक्षा के छात्रों तक पहुंचाएं, ताकि वे अपनी सुविधा के अनुसार निर्णय ले सकें.

सीबीएसई का जरूरी नोटिस यहां देखें-https://www.cbse.gov.in/cbsenew/documents/Circular_exam_15.03.2025.pdf

छात्रों और अभिभावकों को राहत
इस फैसले से उन छात्रों और अभिभावकों को राहत मिलेगी, जो होली के त्योहार और परीक्षा के बीच असमंजस में थे. वे होली के दौरान परीक्षा तैयारी कैसे करेंगे. अभिभावकों को भी सीबीएसई के इस फैसले से राहत मिली होगी. कई पेरेंट्स को यह चिंता थी कि परीक्षा की वजह से उनके बच्चों का ध्यान पढ़ाई और त्योहार के बीच बंट सकता है. अब उनके पास यह विकल्प है कि अगर जरूरी लगे तो वे अपने बच्चों को मुख्य परीक्षा के बजाय विशेष परीक्षा में बैठा सकते हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post दो दिन तक एएमयू हॉल छात्रों के लिए खुला रहेगा, जिससे में विद्यार्थी जमकर रंग और गुलाल उड़ा सकेंगे.
Next post शिक्षिका से मारपीट व छेड़खानी करने के आरोपी प्रधानाचार्य व प्रवक्ता अदालत से दोषमुक्त