देहरादून, 26 फरवरी। उत्तराखंड में जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. चारों धामों के कपाट खुलने की तिथियां घोषित हो चुकी हैं. ऐसे में उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां जोर शोरों से चल रही हैं. चारधाम यात्रा को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही राज्य सरकार ने भी कमर कस ली है. पिछले साल धीमी रही चारधाम यात्रा को इस साल तेज करने के लिए कुछ नई कोशिशें की जा रही हैं. जिसका फायदा इस साल चारधाम यात्रा में पहुंचने वाले यात्रियों को होगा.
30 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा
साल 2025 में चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल से होगा. जिसमें अब कुछ ही समय बचा है. 30 अप्रैल को सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोले जाएंगे. इसके बाद 2 मई के केदारनाथ के कपाट खुलेंगे. आखिर में 4 मई को भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे. चारों धामों के कपाट खुलने की तिथियों की घोषणा के बाद देशभर में चारधाम यात्रा को लेकर उत्साह बढ़ा है. देश के कोने कोने से भक्त चारधाम यात्रा करने के लिए उत्तराखंड पहुंचते हैं. उत्तराखंड में 6 महीने तक चारधाम के कपाट खुले रहते हैं. इस दौरान लाखों श्रद्धालु आस्था के इन केंद्रों पर दर्शनार्थ पहुंचकर पुण्य कमाते हैं.
यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प
चारधाम यात्रा की तीरीखों का ऐलान हो चुका है. उसके साथ ही चारधाम यात्रा की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. इस कड़ में सबसे पहले रजिस्ट्रेशन व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. बीते सालों की खामियों से सीखते हुए इस समय रजिस्ट्रेशन व्यवस्था को प्रभावी किया गया है. .इसी कड़ी में इस बार रजिस्ट्रेशन का पैकेज प्लान तैयार किया जा रहा है. पैकेज तीर्थ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए तैयार किया जाएगा. इसमें तीर्थ यात्रियों को पर्याप्त समय दिए जाने के लिए निर्देशित किया गया है. जिससे रजिस्ट्रेशन करने के बाद उसी निश्चित समय में तीर्थ यात्री सभी चारों धामों की यात्रा कर सकें. इसके साथ ही राज्य सरकार ने चारधाम यात्रियों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही विकल्प खुले रखे हैं.
ऑफलाइन पंजीकरण यात्रा शुरू होने से 10 दिन पहले
चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश में केंद्र स्थापित किये गये हैं. जहां यात्री ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इसके लिए आपको उत्तराखंड सरकार की बेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in विजिट करनी होगी. इस वेबासाइट पर एक मार्च के बाद रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड को जरुरी किया गया है. चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण यात्रा शुरू होने से 10 दिन पहले शुरू होंगे.