यमकेश्वर 19 जनवरी। चौहान कप क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 का आगाज 21 जनवरी 2025 को सर्वोदय स्टेडियम बगरा, यमकेश्वर में किया जायेगा। प्रतियोगिता के आयोजक चौहान बंधु ने बताया कि इस बार इस प्रतियोगिता में आसपास की 40 टीमों ने भाग लेने की सहमति दी है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे युवा जामल और खरदूणी के बीच खेले गये मैच से शुरू होगा।
आयोजक चौहान बंधन का कहना है कि प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10.15 बजे और दोपहर 1.30 बजे दो पालियों में किया जायेगा। 22 जनवरी को पहला मैच सुबह 1.15 बजे जुलेडी पल्टन और डाडामंडल-11 के बीच तथा इसी दिन दोपहर 1.30 बजे तलाई-11 और रायल्स आफ मागथा के बीच टक्कर होगी। 23 जनवरी को पहला मैच फल्दाकोट और यमकेश्वर तथा दूसरा मैच नीलकंठ-11 और युवक मंगल दल टोला के बीच खेला जायेगा।
24 जनवरी को पहला मैच जय गणदेव ठाकुर और डीडी क्लब तथा दूसरा मैच हवेली क्लब दमराड़ा और डीसीबी क्लब स्वर्गाश्रम के बीच खेला जायेगा। 25 जनवरी का पहला मैच युवक मंगल दल सिल्डी और नाली क्रिकेट क्लब तथा दूसरा मैच पीके-11 और आमड़ी लगान-1 के बीच होगा। 26 जनवरी को उमरोली सुपर किंग्स और किंग ब्रदर्स तथा नौ गांव न्याय पंचायत और बिष्ट क्लब जोग्याणा के बीच मैच खेला जायेगा। इसी तरह 27 जनवरी को सुबह अबकी 40 पार और नीलकंठ इंटर कालेज तथा दोपहर नेगी बंधु गहली और डिवाइन क्लब स्वर्गाश्रम तथा 28 जनवरी को गंगा भोगपुर और तोली यंगस्टर्स और कौड़िया ब्लास्टर तथा नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जोंक के बीच मैच होगा। इसके अलावा 29 जनवरी को सुबह सत्तवा क्लब और यंग उमरोली तथा दोपहर को टैक्सी यूनियन स्वर्गाश्रम और कुमार्था के बीच मैच खेला जायेगा। 30 जनवरी को इं. का. हीराखाल और इं. का. यमकेश्वर तथा दोपहर को जामल नाइट राइडर्स और शिव शक्ति क्लब पातली तथा 31 जनवरी को द तलाई टाइटेंट्स और आमड़ी लगान-2 के बीच आखरी मैच खेला जायेगा।