Advertisement Section

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ के सदस्यों को मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने दिलाई शपथ

Read Time:3 Minute, 10 Second

देहरादून, 9 मार्च। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति (बीकेटीसी) के नव निर्वाचित कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह आज समिति के मां चंद्रवदनी मंदिर विश्राम गृह परिसर कारगी चौक में संपन्न हो गया है। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं कार्य निष्ठा की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि एकता में ही शक्ति है उन्होंने “संघे शक्ति कलौयुगे” उक्ति के अनुरूप एक होकर संस्थान एवं कर्मचारियों के हित में कार्य करने का आव्हान किया। उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को रंगों के उत्सव होली की भी शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर बीकेटीसी अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता विपिन तिवारी ने भी नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी।

समारोह का संचालन वेदपाठी तथा संघ उपाध्यक्ष रविंद्र भट्ट ने किया।बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में कर्मचारी संघ अध्यक्ष विजेंद्र बिष्ट, उपाध्यक्ष रविंद्र भट्ट, पारेश्वर त्रिवेदी महामंत्री भूपेंद्र रावत,कोषाध्यक्ष अमित राणा,केदार सिंह रावत, संयुक्त मंत्री अजय सती, भगवती सेमवाल संगठन मंत्री संदीप कपरवाण, दीपक पंवार,संयोजक संजय भट्ट, प्रचार मंत्री अतुल डिमरी ओम प्रकाश शुक्ला, सरिता भण्डारी, नारायण भट्ट नरेन्द्र खाती, हरेन्द्र कोठारी, संजय कुमार, बलवीर बिष्ट, पंकज कुमार विजय सिंह,प्रदीप भट्ट,राम सिंह राणा ने पद एवं कार्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण की।

इस अवसर संघ के पूर्व पदाधिकारी जगमोहन बर्त्वाल, देवीप्रसाद तिवारी,प्रबंधक किशन त्रिवेदी, वीरेंद्र सेमवाल,बल्लभ सेमवाल, विश्वनाथ, संजय भंडारी, मोहन प्रसाद मैखुरी, दिनेश भट्ट, मंजेश भुजवाण, चंद्रप्रकाश भट्ट, भरत कुंवर, रामू सहित स्थानीय आगंतुक भी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बफर जोन से सटे गांव में बाघ ने महिला पर किया हमला, मौके पर हुई मौत
Next post कप्तान रोहित का आलोचकों को दिया जवाब, बोले ‘मैं वनडे से संन्यास नहीं ले रहा, कृपया अफवाह मत फैलाएं’