Advertisement Section

सीएम धामी ने नैनीताल के भवाली में किया चुनाव प्रचार, लैंड जिहाद डेमोग्राफी चेंज के मुद्दे पर रखी बात

Read Time:2 Minute, 52 Second

नैनीताल, 16 जनवरी। निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है. बीजेपी नेता दिन रात निकाय चुनाव के प्रचार में पसीना बहा रहे हैं. खुद सीएम धामी प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में जाकर बीजेपी कैंडिडे्टस के लिए प्रचार कर रहे हैं. सीएम धामी एक दिन में तीन से चार जनसभाएं कर रहे हैं. इन जनसभाओं में सीएम धामी बीजेपी कैंडिडेट्स के लिए समर्थन मांगने के साथ ही कांग्रेस पर भी हमला बोल रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश से सुलगते मुद्दों पर भी सीएम धामी बेबाकी से बयान दे रहे हैं.

आज सीएम धामी निकाय चुनाव के प्रचार के लिए नैनीताला के भवाली पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने लैंड जिहाद के साथ ही डेमोग्राफी चेंज के मुद्दे पर अपनी बात रखी. सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार प्रदेश की डेमोग्राफी को संरक्षित करने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है. सीएम धामी ने कहा प्रदेश में लैंड जिहाद और थूक जिहाद पर सख्त कार्रवाई की गई है. इस तरह के मामलों पर नजर रखी जा रही है. सीएम धामी ने कहा ने देवभूमि के संरक्षण के लिए प्रतिबद्द हैं.

इसके साथ ही सीएम धामी ने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला. सीएम धामी ने कहा निकाय चुनाव में कांग्रेस और निर्दलीय को वोट देने का मतलब अपना वोट खराब करना है. उन्होंने कहा कांग्रेस ने तरह-तरह की बातें कर प्रदेश के लोगों में फूट डालने की कोशिश की है. आज उत्तराखंड की जनता जागरूक हो चुकी है. यही वजह है कि प्रदेश के लोगों ने केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार बनाई है.

सीएम धामी ने कहा कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. एक ओर प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए काम हो रहा है वहीं कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया है. नैनीताल के भवाली में सीएम धामी ने जनता से बीजेपी को बंपर वोटों से जिताने की अपली की है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post NCTE की कुछ नई शर्तों के साथ 10 साल बाद फिर शुरू होगा एक साल का B.Ed कोर्स