Read Time:4 Minute, 38 Second
चंपावत, 18 जनवरी। सीएम धामी ने शनिवार को चंपावत जिले में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और जनसभा की. सीएम ने जिले में लोहाघाट नगर पालिका में भाजाप के अध्यक्ष पद प्रत्याशी गोविंद वर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सीएम के लोहाघाट में निकले रोड शो में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने शिरकत की. लोहाघाट नगर में करीब एक घंटा चले रोड शो में सीएम धामी भाजपा कार्यकर्ताओ में जहां जोश भर गए. वहीं नगर की जनता से भाजपा प्रत्याशी को जीताकर नगर में भी विकास हेतु भाजपा की सरकार बनाने की अपील की.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को लोहाघाट से भाजपा के पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी गोविंद वर्मा एवं भाजपा सभासद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो निकाला. रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा. करीब एक घंटे चले रोड शो से सीएम धामी ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया. रोड शो के दौरान सीएम धामी ने लोहाघाट वासियों से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान का आह्वान किया.
जनसभा में अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा कि, कार्यकर्ताओं और जनता में भारी जोश देखने को मिल रहा है. यह इस बात का संकेत है कि एक बार फिर निकाय चुनाव में कमल खिलने जा रहा है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 23 जनवरी को कमल के फूल में मुहर भाजपा प्रत्याशी के भारी बहुमत से विजयी बनाना है. कहा कि आगामी 25 जनवरी को भाजपा की जीत के साथ नया सवेरा होगा. उन्होंने कहा लोहाघाट में भाजपा के गोविंद वर्मा के पालिका अध्यक्ष बनने से विकास की रफ्तार तीन गुना तेज होगी.
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा चुनाव में भ्रम फैलाने का काम करती है. तुष्टिकरण की राजनीति करती है. कांग्रेस की भ्रम की राजनीति को जनता अच्छी तरह जानती है.
वहीं लोहाघाट के बाद सीएम धामी ने टनकपुर नगर पालिका क्षेत्र पहुंचकर भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी विपिन कुमार के समर्थन में रोड शो किया. जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने शिरकत की. इस मौके पर सीएम ने टनकपुर के तुलसीराम चौराहे पर एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. स्थानीय जनता से सीएम धामी ने निकाय चुनाव में भाजपा की सरकार बनाकर ट्रिपल इंजन की सरकार के साथ विकास के पथ पर आगे चलने की अपील की.
अल्मोड़ा में सीएम धामी ने की जनसभा: वहीं इसके बाद सीएम धामी ने अल्मोड़ा में पहुंचकर बाजार में जनसंपर्क करते हुए रैमजे इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया. सीएम धामी ने कहा कि नगर निगम बनने के बाद पहली बार अल्मोड़ा में चुनाव होने जा रहा है. यह ऐतिहासिक चुनाव है और यहां कमल खिलने वाला है. भाजपा मेयर प्रत्याशी अजय वर्मा हमारे बहुत अनुभवी और समाजसेवक कार्यकर्ता हैं. नगर निगम का मेयर उनको यहां की जनता बनाएगी और इस उत्तराखंड की सांस्कृतिक के विकास में गति प्रदान करेगी.
वहीं गौर है कि सीएम धामी ने बुधवार को कुमाऊं दौरे के दौरान पिथौरागढ़, चंपावत और अल्मोड़ा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो और जनसभा को संबोधित किया.