देहरादून, 26 जनवरी। उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के चुनाव के लिए हुए चुनाव में मतगणना जारी है। मतगणना शांतिपूर्वक चल रही है। कहीं-कहीं छिटपुट विवाद की खबरें सामने आई हैं। रुड़की में पुलिस ने भीड़ को दौड़ाया। वहीं देहरादून में मतदान स्थल पर भाजपा और कांग्रेस एजेंटों में हाथापाई भी हुई।
उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के चुनाव के लिए निकाय प्रमुख, पार्षद व सभासद-सदस्य के 1382 पदों पर किस्मत आजमा रहे 5405 प्रत्याशियों के मतपेटियों में बंद भाग्य का शनिवार को खुल गया। 23 जनवरी को मतदान हुआ था और शनिवार को मतगणना शुरू हुई, कई जगहों के परिणाम देर शाम तक आ गए, लेकिन कई सीटों के परिमाण की प्रतीक्षा अभी तक जारी है। मतगणना के लिए कुल 54 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 986 टेबल पर मतों की गिनती हो रही है।
देहरादून वार्ड नं 5 धोरणखास से भाजपा प्रत्याशी अल्पना राना ने 1457 वोट के अंतर से विजयी रही। वहीं वार्ड 76 निरंजनपुर से निर्दलीय पूनम पुंडीर, वार्ड 77 माजरा से कांग्रेस के जाहिद अंसारी, वार्ड 79 भरूवाला से भाजपा के दीपक नेगी, वार्ड 22 तिलक रोड से भाजपा की अनीता गर्ग, वार्ड 47 चन्द्र रोड से कांग्रेस के अजय त्यागी उर्फ रोबिन, वार्ड 16 बकराल वाला से भाजपा से अशोक डोबरियाल, वार्ड 64 नेहरुग्राम से भाजपा के सुशील तथा वार्ड 47 चन्दर नगर एमडीडीए कॉलोनी से कांग्रेस उम्मीदवार रोबिन त्यागी 650 मतों से विजयी हुए हैं। उन्होंने भाजपा के संजीव मल्होत्रा को पराजित किया।
बीजेपी से सौरभ थपलियाल बने देहरादून के मेयर
वहीं, सुस्त रफ्तार से चली मतगणना के बाद आखिरकार 27 घंटे बाद मेयर पद पर परिणाम घोषित कर दिया गया. भारतीय जनता पार्टी के सौरभ थपलियाल ने देहरादून नगर निगम में अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. खास बात यह है कि नगर निगम में अपने बल पर बोर्ड बनाने में भी भाजपा कामयाब रही है. देहरादून नगर निगम में मतगणना का काम पूरा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने मेयर पद पर 105095 वोट से जीत हासिल कर ली है. नगर निगम में यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के वीरेंद्र पोखरियाल रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि नगर निगम में 100 वार्ड में से 64 वार्ड जीतने में भी भाजपा ने कामयाबी हासिल की है.