Advertisement Section

उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें नेशनल गेम्स की डेट फाइनल, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Read Time:4 Minute, 10 Second

देहरादून, 9 अक्टूबर। उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें नेशनल गेम्स की डेट लाइन फाइनल हो गयी है। नई दिल्ली में सीएम धामी और पीटी उषा की मुलाकात के बाद उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें नेशनल गेम्स की डेट को हरी झंडी दे दी गयी।

28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच उत्तराखंड में होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल
लंबे समय से उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों को लेकर के हो रहे इंतजार पर अब विराम लग गया है. राष्ट्रीय ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा ने उत्तराखंड में प्रस्तावित 38 में नेशनल गेम्स को लेकर के हरी झंडी दे दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पी.टी उषा से भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की जिम्मेदारी मिली है। इसके लिए उन्होंने भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पी.टी उषा का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें बदरीनाथ और केदारनाथ दर्शन के लिए भी आमंत्रित किया।

राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा भव्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है। राष्ट्रीय खेलों के लिए राज्य में काफी इन्फ्रास्टक्चर बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा। जिन राज्यों में पिछले राष्ट्रीय खेल हुए हैं, उनके अनुभवों के आधार पर भी राज्य में और अच्छे तरह से खेलों के आयोजन के लिए कार्य किए जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अभी तक हुए राष्ट्रीय खेलों से बेहतर हो। कहा कि खेलों की अच्छी व्यवस्था के साथ ही खिलाड़ियों और देश भर से आने वाले लोगों के लिए उत्तराखंड मेंं होने वाले राष्ट्रीय खेल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

पीएम मोदी करेंगे नेशनल गेम्स का उद्घाटन
इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा उत्तराखंड के लिए बेहद हर्ष का मौका है. उन्होंने बताया नेशनल गेम्स को लेकर के विभाग पहले से ही सभी तैयारी में लगा हुआ है. अब इसकी डेट फाइनल होने के बाद विभाग और अधिक ऊर्जा के साथ तैयारियों में जुट जाएगा. उन्होंने बताया मुख्यमंत्री की इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के मुखिया पीटी उषा के साथ हुई बातचीत बेहद सकारात्मक रही. आगामी नेशनल गेम्स की तारीखों को लेकर के दोनों के बीच में चर्चा के बाद तारीख में फाइनल की गई है. उन्होंने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल गेम्स का उद्घाटन करना है. उनकी उपलब्धता को लेकर के थोड़ा सा कार्यक्रम में बदलाव हो सकते हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मनोज कुमार फिर बने नैनीताल HC के एक्टिंग चीफ जस्टिस, परमानेंट CJ के लिए SC कोलॉजियम ने भेजी है सिफारिश
Next post 2028 तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन, चुनाव खत्म होते ही मोदी सरकार के तीन बड़े फैसले