Advertisement Section

होली से पहले मनी दिवाली! दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, देहरादून सहित टीम इंडिया की जीत पर पूरे देशभर में जश्न

Read Time:3 Minute, 13 Second
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की जीत के बाद देशभर में क्रिकेट फैंस जश्न में डूब गए. लखनऊ, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई समेत तमाम शहरों में लोग ढोल नगाड़े के साथ सड़कों पर उतरे. क्रिकेट फैंस ने आतिशबाजी करके टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया.
भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर आईसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. आईसीसी टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार दूसरी खिताबी जीत है. इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. भारत की जीत के बाद देशभर में क्रिकेट फैंस जश्न में डूब गए. लखनऊ, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई समेत तमाम शहरों में लोग ढोल नगाड़े के साथ सड़कों पर उतरे. क्रिकेट फैंस ने आतिशबाजी करके टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया.
रवींद्र जडेजा के विनिंग शॉट के साथ भारत में क्रिकेट फैंस खुशी से झूम उठे. लखनऊ में लोग हाथों में तिरंगा लिए सड़कों पर उतरे और ढोल नगाड़े की थाप पर जमकर डांस किया. लोगों ने होली से पहले दीवाली मनाई और आतिशबाजी करके टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया. भारत ने तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. इससे पहले सौरव गांगुली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 2002 में श्रीलंका के साथ खिताब साझा किया था और बाद में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टीम इंडिया ने 2013 में फाइनल में मेजबान इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी जीती थी.
न्यूजीलैंड ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कीवी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन का स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई और ओपनिंग विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. रोहित शर्मा ने 83 गेंद में 76 रनों की कप्तानी पारी खेली. शुभमन गिल के 31, श्रेयस अय्यर 48, अक्षर पटेल के 29 और केएल राहुल के नाबाद 34 रनों की बदौलत भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर जीत हासिल की.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post होली पर मिलेगा दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर, हो रही तैयारी
Next post ‘ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है, शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई.’ : पीएम मोदी