Advertisement Section

उत्तराखंड में अब 31 अक्टूबर के साथ ही 1 नवंबर को भी रहेगी दीपावली की छुट्टी, सचिवालय संघ का दबाव आया काम

Read Time:3 Minute, 24 Second

डॉ. अजय मोहन सेमवाल। दीपावली की छुट्टी को लेकर सचिवालय संघ का दबाव काम आया. उत्तराखंड शासन ने अब 1 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश को लेकर आदेश जारी कर दिया है. एक दिन पहले ही शासन ने 31 अक्टूबर को छुट्टी घोषित करते हुए 1 नवंबर को कार्यालय खुलने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद राज्य कर्मचारियों में सचिवालय संघ को लेकर नाराजगी दिखाई दे रही थी. इसके बाद अब सचिवालय संघ की मांग के बाद शासन ने मुख्यमंत्री के अनुमोदन से 1 नवंबर के लिए भी छुट्टी का आदेश किया है.

उत्तराखंड में 1 नवंबर को भी दीपावली की छुट्टी
उत्तराखंड में दीपावली की छुट्टी 31 अक्टूबर के साथ ही अब 1 नवंबर को भी रहेगी. दरअसल इस बार दीपावली के दिन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. 31 अक्टूबर के साथ 1 नवंबर को भी दीपावली का दिन होने की बात कही जा रही थी. हालांकि राज्य सरकार ने एक नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी घोषित की थी लेकिन इसी असमंजस के कारण उत्तराखंड सचिवालय संघ ने 31 अक्टूबर को भी छुट्टी की मांग की थी. उत्तराखंड सचिवालय संघ की इसी मांग को देखते हुए शासन ने 31 अक्टूबर को छुट्टी घोषित की लेकिन एक नवंबर की छुट्टी को कैंसिल कर दिया.

दो दिन रहेगी दीपावली की छुट्टी
शासन के ही आदेश के बाद उत्तराखंड सचिवालय संघ के खिलाफ कर्मचारियों की नाराजगी दिख रही थी. उत्तराखंड सचिवालय संघ भी सरकार के इस फैसले को गलत ठहरा रहा था. इसी मामले में उत्तराखंड सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात की और इस मामले में संशोधन करते हुए 1 नवंबर को भी छुट्टी किए जाने की मांग की थी.

पहले 31 अक्टूबर को घोषित हुई थी छुट्टी
खास बात यह है कि उत्तराखंड सचिवालय संघ की इस मांग पर निर्णय लेते हुए शासन ने अब 1 नवंबर की भी छुट्टी घोषित कर दी है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय संघ के मांग पत्र पर छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए. इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन से सार्वजनिक छुट्टी की तारीख घोषित की गई है. इस तरह उत्तराखंड में अब दीपावली पर 31 अक्टूबर के साथ ही 1 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा. यानी बैक टू बैक दो छुट्टियां मिलेंगीं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं, अमावस्या तिथि कब से कब तक?
Next post लापता किशोरी को पुलिस ने नजीबाबाद से ढूंढा, धर्मांतरण कराने के आरोप को लेकर हुआ था बवाल