Advertisement Section

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में नारी ‘शक्ति’ का दबदबा, प्रत्याशियों के सिर जीत का सेहरा बांधने में महिला वोटरों की होगी अहम भूमिका

Read Time:4 Minute, 55 Second

देहरादून, 24 जनवरी। उत्तराखंड में महिलाएं न सिर्फ आर्थिकी, बल्कि लोकतंत्र का भी मजबूत स्तंभ साबित हो रही हैं. महिलाएं सभी कामों में अहम भूमिका निभा रही हैं. नगर निकाय चुनाव की वोटिंग में भी महिलाओं ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करवाई है. जी हां, बीते रोज यानी 23 जनवरी को प्रदेशभर के 100 नगर निकायों में वोटिंग हुई. जिसके तहत 65.41 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें महिला मतदाताओं के मतदान का औसत ज्यादा रहा.

उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 में महिला मतदाताओं की भागीदारी रही ज्यादा
उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में महिलाओं का दबदबा देखा गया. दरअसल, उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में कुल 30,29,028 मतदाता हैं. जिसमें से 19,81,200 मतदाताओं में मताधिकार का प्रयोग किया यानी वोट डाले. जिसमें 9,97,509 पुरुष मतदाता और 9,83,601 महिला मतदाताओं के साथ ही 90 अन्य मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व में शामिल होकर वोटिंग कर अपना फर्ज निभाया.

रुद्रपुर नगर निगम में पड़े सबसे ज्यादा वोट
वोटिंग के मामले में रुद्रपुर नगर निगम सीट काफी महत्वपूर्ण रही है. क्योंकि, रुद्रपुर नगर निगम सीट पर सबसे ज्यादा 68.76 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि, सबसे कम देहरादून नगर निगम क्षेत्र में 55.95 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं, अल्मोड़ा नगर निगम सीट पर भी बाकी नगर निगम क्षेत्र के मुकाबले कम मतदान हुआ है. जहां 62.00 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

निकाय चुनाव में महिलाओं का दबदबा
उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में कुल 14,67,553 महिला मतदाता हैं. जिसमें से 9,83,601 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है यानी कुल 67.02 फीसदी महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि, इन नगर निकायों में कुल 15,60,947 पुरुष मतदाता हैं. जिसमें से 9,97,509 पुरुष मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है यानी कुल 63.90 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

इन नगर निगमों में महिला मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर किया मतदान-
देहरादून नगर निगम क्षेत्र में जहां 2,14,682 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया तो वहीं 2,16,929 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.
ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में जहां 30,093 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया तो वहीं 30,158 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.
पिथौरागढ़ नगर निगम क्षेत्र में जहां 12,002 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया तो वहीं 12,802 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.
कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में जहां 35,498 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया तो वहीं 40,175 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.
श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में जहां 9,734 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया तो वही 9,979 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.
नगर निगम क्षेत्र में मतदान की स्थिति-

देहरादून नगर निगम क्षेत्र में कुल 55.95 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. देहरादून नगर निगम क्षेत्र में कुल 7,71,432 मतदाता हैं, जिसमें से 4,31,611 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कुल 63.70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस नगर निगम क्षेत्र में कुल 1,18,808 मतदाता हैं, जिसमें से 75,675 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी सफलता, कोटद्वार से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Next post पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर नगर निगम के मेयर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी विजयी