Advertisement Section
Header AD Image

अभिषेक शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराया, 4-1 से जीती सीरीज

Read Time:4 Minute, 22 Second

स्पोर्ट्स डेस्क, 2 फरवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने 24 वर्षीय ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा के धमाकेदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड को मुंबई के वानखेड़े में खेले गए पांचवें मैच में 150 रनों से हरा दिया है. यह रनों के लिहाज से भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया था. इस मैच में अभिषेक ने 135 रनों की पारी खेली और 2 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. इसके साथ ही 5 मैचों में 14 विकेट चटकाने वाले वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया. चक्रवर्ती इस सीरीज में एक फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया है.

भारत ने इंग्लैंड को हराकर 4-1 से जीती सीरीज
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए. इंग्लैंड जीत के लिए टीम इंडिया से मिले 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.3 ओवर में 97 रनों पर ढेर हो गई और 150 रनों से मैच हार गई. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज को 4-1 से जीत लिया है.

इस सीरीज का पहला टी20 मैच भारत ने कोलकाता में 7 विकेट से जीता था. इसके बाद चेन्नई में दूसरे टी20 में 2 विकेट से जीत हासिल की है. राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड ने 26 रनों से भारत को हराया. चौथे टी20 मैच में भारत ने पुणे में 15 रनों से जीत हासिल की. अब पांचवें टी20 में वानखेड़े में भारत ने 150 रनों से जीत दर्ज की और 4-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया.

भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें मैच का हाल
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए. इंग्लैंड जीत के लिए टीम इंडिया से मिले 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.3 ओवर में 97 रनों पर ढेर हो गई और 150 रनों से मैच हार गई. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज को 4-1 से जीत लिया है.

टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों में 7 चौके और 13 छक्कों के साथ 135 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही शिवम दुबे ने 13 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 30 रन और तिलक वर्मा ने 15 बॉल में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 24 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने 4 ओवर में 38 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज फिट साल्ट ने बनाए. उन्होंने 23 बॉल में 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. साल्ट के अलावा सिर्फ जैकब बेथल ने 10 और लियाम लिविंगस्टोन ने 9 रन बनाए. भारती की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट हासिल किए.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post रथ पर सवार होकर कलाबाजी दिखाते शाही अंदाज में घाटों पर पहुंचे साधु-संन्यासी, 13 अखाड़े लगा रहे डुबकी
Next post राष्ट्रीय खेल में फिक्सिंग मामला, ताइक्वांडो डायरेक्टर कंपटीशन DOC प्रवीण कुमार पर एक्शन, आईओए ने गेम्स शुरू होने से पहले हटाया