Advertisement Section

नेशनल इंस्पायर अवॉर्ड के लिए उत्तराखंड के चार छात्र-छात्राओं का हुआ चयन, आठ लाख ने किया था आवेदन

Read Time:2 Minute, 15 Second

देहरादून, 19 सितम्बर। प्रतियोगिता के लिए देशभर से लगभग आठ लाख विद्यार्थियों ने नामांकन करवाया था। जिनमे से जनपद और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद मात्र 345 विद्यार्थी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए थे। इसमें से राष्ट्रीय स्तर पर मात्र 31 विद्यार्थियों का चयन हुआ, जिसमें चार उत्तराखंड के हैं।

उत्तराखंड के चार छात्र-छात्राओं का नेशनल इंस्पायर अवॉर्ड के लिए चयन हुआ है। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान के मुताबिक राष्ट्रीय इंस्पायर अवाॅर्ड प्रतियोगिता में देशभर से लगभग आठ लाख बच्चों ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नामांकन करवाया था।

जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं के बाद देशभर से 345 छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर देशभर के 31 बच्चों का अवॉर्ड के लिए चयन हुआ है। शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि अवाॅर्ड के लिए चयनित चार छात्र-छात्राओं में दो निजी और दो राजकीय विद्यालयों के छात्र हैं।

इनका हुआ चयन
स्वीटी रेडियंट पब्लिक स्कूल उधम सिंह नगर, मार्गदर्शक जितेंद्र कुमार। कौस्तुभ श्रीयम दुबे आर्मी पब्लिक स्कूल, देहरादून, मार्गदर्शक धीरज डोभाल। मयंक राणा पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पोंठी, रुद्रप्रयाग, मार्गदर्शक पीयूष शर्मा। आयुष अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नैटवाड़, उत्तरकाशी, मार्गदर्शक रोहिणी बिजल्वान

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post बदरीनाथ में पुजारियों की सीधी भर्ती पर छिड़ा घमासान, तेज हुआ बीकेटीसी का विरोध, परंपराओं से छेड़छाड़ का लगा आरोप
Next post स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 300+ पदों पर आई सीधी भर्ती, 30 सितंबर तक भर दें एप्लिकेशन फॉर्म