Advertisement Section

निगम-निकाय कर्मचारियों को सरकार की सौगात, चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा

Read Time:1 Minute, 41 Second

देहरादून, 23 सितम्बर।  प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मियों की भांति निगमों, निकायों, प्राधिकरण, पंचायतों, स्वायत्तशासी संस्थाओं व उपक्रमों इत्यादि में कार्यरत कर्मियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ देने का निर्णय लिया है।

राजकीय कर्मचारियों की भांति बढ़े हुए चार प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान एक जनवरी से किया जाएगा। पांचवें केंद्रीय वेतनमान में आहरित कर रहे सार्वजनिक निकाय, उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ते का बढ़ी हुई दर पर भुगतान किया जाएगा। राज्य सरकार के इस फैसले का लाभ पांचवें केन्द्रीय वेतनमान के तहत वेतन ले रहे सार्वजनिक निकाय/ उपक्रमों के कर्मचारियों को भी मिलेगा।

राज्य निगम कर्मचारी महासंघ समेत कई संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। महासंघ के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश राणाकोटि ने कहा कि इस मामले में 23 सितंबर को वह सीएम धामी से मिले थे। सीएम ने जो आश्वासन दिया था, वह आज पूरा हो गया। आभार व्यक्त करने वालों में गजेंद्र कपिल, नंदलाल जोशी, रवि नंदन कुमार, मनोज कुमार, अजयकांत शर्मा आदि शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सभी धामों के मंदिरों के प्रसाद व्यवस्था की शुद्धता एवं गरिमा बने रहेगी : अजेंद्र अजय
Next post राधा रतूड़ी को फिर दिया जा सकता है सेवा विस्तार, नहीं मिला तो ये हो सकते हैं नए मुख्य सचिव