Advertisement Section
Header AD Image

उत्तराखंड महिला हॉकी टीम में हरिद्वार की बेटियों का दबदबा, 8 खिलाड़ियों का चयन, दम दिखाने को तैयार

Read Time:2 Minute, 49 Second

हरिद्वार, 3 फरवरी। उत्तराखंड में इन दिनों नेशनल गेम्स चल रहे हैं. प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में नेशनल गेम्स की प्रतियोगिताएं हो रही हैं. इसी कड़ी में कल से हरिद्वार में हॉकी की प्रतियोगिताएं शुरू होंगी. हॉकी की प्रतियोगिताओं में खास बात ये है कि इस बार उत्तराखंड महिला हॉकी टीम में 8 खिलाड़ी हरिद्वार से हैं.

हरिद्वार में 38वें नेशनल गेम में कल यानी चार फरवरी से राष्ट्रीय खेलों के तहत हॉकी प्रतियोगिताएं शुरू होने जा रही हैं, जो की 13 फरवरी तक चलेंगी. प्रतियोगिता में देवभूमि उत्तराखंड की टीम भी प्रतिभाग कर रही है. जिसमे हरिद्वार की बेटियों का दबदबा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हरिद्वार जिले की आठ बेटियों पर चयन कमेटी की ओर से किया गया है. हरिद्वार की ये 8 बेटियां हॉकी में अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

उत्तराखंड की हॉकी टीम में महिला और पुरुष वर्ग की 18-18 सदस्यों का चयन किया गया है. महिला हॉकी टीम में आठ खिलाड़ी हरिद्वार से चयनित हुई हैं. इनमें कहकशा अली, ज्योति मेहरा, सलोनी पिलखवाल वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद की हॉकी बालिका छात्रावास की खिलाड़ी हैं, जबकि खुशी कटारिया, मुस्कान कटारिया रोशनाबाद की रहने वाली हैं. इसी के साथ रुड़की की प्रीति शर्मा का भी राष्ट्रीय हॉकी के लिए चयन हुआ है. श्यामपुर की आरती कलूड़ा और पूजा कलूड़ा हैं. इनमें खुशी कटारिया अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया की भतीजी हैं. मुस्कान कटारिया भी वंदना कटारिया के गांव की रहने वाली हैं.

श्यामपुर की रहने वाली आरती कलूड़ा और पूजा कलूड़ा श्रीराम विद्या मंदिर श्यामपुर की छात्राएं हैं. श्रीराम विद्या मंदिर श्यामपुर के हॉकी कोच बलविंदर सिंह ने बताया उन्हें उम्मीद है कि हरिद्वार की बेटियां राज्य को मेडल दिलाने के लिए खूब पसीना बहाएंगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कण्वाश्रम महोत्सव में पहलवानों ने दांतों से खींची गाड़ी, सीने पर तोड़े पत्थर, अद्भुत कारनामे से सभी हैरान
Next post भतीजी की शादी में शामिल होने पैतृक गांव आ सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ, ऐसा रहेगा कार्यक्रम