Advertisement Section

हरमनप्रीत ने दूसरी बार मुंबई इंडियंस को बनाया विजेता, दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरी बार खिताब से चूकी

Read Time:4 Minute, 5 Second

स्पोर्ट्स डेस्क, 15 मार्च।  मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 जीत लिया है. 15 मार्च (रविवार) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए खेले गए फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रनों से हराया. फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 150 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वो निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 141 रन ही बना सकी और इस तरह मुंबई ने दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार WPL का खिताब जीता है. इससे पहले उसने WPL का पहला सीजन भी जीता था, जो 2023 में आयोजित हुआ. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार तीसरी बार फाइनल हारी है. बता दें कि WPL का दूसरा सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपने नाम किया था।

MI की कप्तान हरमनप्रीत ने खेली शानदार पारी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंदों पर सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं इंग्लैंड की ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने चार चौकों की मदद से 28 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जेस जोनासेन, मारिजाने कैप और नल्लापुरेड्डी चरानी ने दो-दो विकेट लिए. वहीं एनाबेल सदरलैंड को एक सफलता हासिल हुई.

ताश के पत्तों की तरह बिखरा दिल्ली का बल्लेबाजी क्रम
150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को उसके बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। टीम ने महज 44 के स्कोर पर चार विकेट गंवाए। कप्तान मेग लैनिंग 13 और शेफाली वर्मा सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद जेस जोनासन को अमेलिया कर ने यास्तिका भाटिया के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 13 रन बना सकीं। दिल्ली के लिए मारिजन कप ने सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली। मुंबई के लिए नेट सिवर ब्रंट ने तीन जबकि अमेलिया कर ने दो विकेट लिए। वहीं, शबनम इस्माइल, हीली मैथ्यूज और साइका इशाक को एक-एक सफलता मिली।

सिवर ब्रंट और हरमनप्रीत की बदौलत मुंबई ने जीता खिताब
इस मैच में मुंबई के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। नेट सिवर ब्रंट और हरमनप्रीत कौर के अलावा उनका कोई बल्लेबाज दिल्ली की घातक गेंदबाजों के खिलाफ नहीं टिक सका। टीम ने 14 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ब्रंट और कप्तान कौर ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 62 गेंदों में 89 रनों की साझेदारी हुई। दिल्ली के लिए मारिजन कप, जेस जोनासन और श्री चरणी को दो-दो विकेट मिले जबकि एनाबेल सदरलैंड को एक सफलता मिली।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post केदारनाथ में नॉनवेज और शराब परोसने वालों को बैन करने की तैयारी! मंत्री की बैठक के बाद BJP विधायक ने दिया बयान
Next post औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग ने पकड़ा जोर, महाराष्ट्र औरंगजेब को लेकर सुलग उठी सियासत