हापुड़, 26 मार्च। यूपी के हापुड़ जिले में 50 साल की एक महिला द्वारा 14वें बच्चे को जन्म दिए जाने का मामला सामने आया है. महिला ने बच्चे को एंबुलेंस में ही जन्म दिया है. महिला और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं, खतरे की कोई बात नहीं है. बता दें कि महिला की सबसे बड़ी संतान 22 साल का बेटा है.
एबुलेंस से मेरठ मेडिकल कालेज के लिए भेजी गईं
जानकारी के मुताबिक पिलखुवा के मोहल्ला बजरंगपुरी निवासी इमामुद्दीन की 50 वर्षीय पत्नी गुड़िया को प्रसव पीड़ा हुई. गर्भवती को पिलखुवा सीएचसी लाया गया, लेकिन यहां से चिकित्सकों ने उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. स्वास्थ्य विभाग की 108 एंबुलेंस पिलखुवा सीएचसी पहुंची यहां से गर्भवती को लेकर एंबुलेंस मेरठ के लिए निकल गई.
रास्ते में बेटी को दिया जन्म
रास्ते में ही गुड़िया को प्रसव पीड़ा होने लगी. हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस के ईएमटी कर्मवीर और पायलट हमेश्वर ने एंबुलेंस में ही लगी प्रसव किट की मदद से महिला का प्रसव कराया. गुड़िया ने एंबुलेंस में ही 14वें बच्चे के रूप में बेटी को जन्म दिया. प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को स्वस्थ बताया. इस दौरान महिला का सबसे बड़ा 22 वर्षीय बेटा भी अस्पताल में ही मौजूद रहा.
सीएमएस ने क्या बताया
इस बारे में सीएमएस डॉक्टर हेमलता ने बताया कि हमारे यहां एक पेशेंट गुड़िया आई थी जिसके पति का नाम इमामुद्दीन था. वह हमारे यहां एंबुलेंस से आई थी. जब वह हमारे यहां आई थी तो डिलीवरी हो गई थी. हमारे स्टाफ ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं, दोनों की स्थिति पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं.