Read Time:4 Minute, 11 Second
देहरादून, 10 फरवरी। 38वें राष्ट्रीय खेलों में सोमवार को दो नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बने. महिला हेमर थ्रो में उत्तर प्रदेश की अनुष्का यादव ने 62.89 मीटर थ्रो कर स्वर्ण पदक जीता. राष्ट्रीय खेलों में तान्या चौधरी के 62.47 मीटर के रिकॉर्ड से आगे निकल गई. वहीं, पोलवॉल्ट में मध्यप्रदेश के देव कुमार मीना ने 5.32 के साथ नया रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 2022 में तमिलनाडु के शिवा का 5.31 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ा है.
तीन हजार मीटर स्टीपल चेज में उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. जूडो के 60 किग्रा वर्ग में उत्तराखंड के सिद्धार्थ ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उत्तराखंड को चार गुणा चार सौ मीटर रिले रेस पुरुष वर्ग में रजत पदक हाथ लगा है.
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में शनिवार को एथलेटिक्स और जूडो की प्रतियोगिताएं हुईं. 3 हजार मीटर स्टीपल चेज में उत्तराखंड की अंकिता ने स्वर्ण, मध्य प्रदेश की अंजू यादव ने रजत और उत्तर प्रदेश की रेबी पाल ने कांस्य पदक जीता. पुरुष पोलवॉल्ट प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के देव कुमार मीणा, तमिलनाडु के रीगन, उत्तर प्रदेश के कुलदीप कुमार ने क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता. महिला हेमर थ्रो में उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने झंडे गाढ़े.
यूपी बागपत की अनुष्का, तान्या चौधरी और नंदिनी ने क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. गोला फेंक पुरुष में पंजाब के तजिंदरपाल सिल ने स्वर्ण, मध्यप्रदेश के समरदीप सिंह गिल ने रजत और पंजाब के ही प्रभक्रिपाल ने रजत पदक अपने नाम किया. ट्रिपल जंप महिला में पंजाब की निकारिका ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. रजत और कांस्य पदक केरल की शीना और संद्रा बाबू के नाम रहा. तीन हजार मीटर स्टीपल चेज पुरुष में सर्विसेज के सुमित कुमार ने स्वर्ण, सर्विसेज के ही रोहित वर्मा ने रजत और हरियाणा के शंकर लाल ने कांस्य पदक जीता. रिले रेस चार गुणा चार सौ मीटर महिला में पंजाब, कर्नाटक, हरियाणा ने क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीताय पुरुष वर्ग रिले में तमिलनाडु ने स्वर्ण, उत्तराखंड ने सिल्वर और सर्विसेज ने कांस्य पदक जीता.
वहीं, मेडल टैली की बात करें तो अभी भी 47 गोल्ड के साथ सर्विसेज पहले नंबर पर है.सर्विसेज के पास अभी कुल 84 मेडल हैं. इसके बाद 33 गोल्ड के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर है. तीसरे नंबर पर 32 गोल्ड के साथ कर्नाटक है. चौथे नंबर पर 24 गोल्ड के साथ हरियाणा काबिज है. पांचवे नंबर पर एमपी है. एमपी के पास 24 गोल्ड हैं. बात अगर मेजबान उत्तराखंड की करें तो वो सातवें नंबर पर है. उत्तराखंड के पास 17 गोल्ड हैं.