Advertisement Section

14 मार्च को होली के मद्देनजर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है

Read Time:5 Minute, 38 Second

नई दिल्ली, 24 फरवरी। इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. इसे देश की अर्थव्यवस्था की लाइफ लाइन माना जाता है. यह नेशनल इंटिग्रेशन में अहमण भूमिका निभाता है. इंडियन रेलवे रोजाना हजारों ट्रेनों का संचालन करता है और लाखों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाता है. साथ ही यह ट्रांसपोर्ट के अन्य साधनों के मुकाबले काफी किफायती भी होता है. इसके अलावा रेलवे अपने यात्रियों को अलग-अलग तरह की सुविधा देते हैं. यह ही वजह है कि लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं.

इस बीच रेलवे ने आगामी होली के त्योहार के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. बता दें कि इस साल 14 मार्च को होली मनाई जाएगी. रेलवे ने यह कदम का यात्रियों को ट्रेन टिकटों की हाई डिमांड के बीच समय पर अपनी मंजिल तक पहुंचाने के उद्देश्य से लिया गया है. साथ ही इससे विभिन्न रेलवे स्टेशनों से यात्रियों की भीड़ भी कम होगी.

CSMT-नागपुर-CSMT द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (8 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 02139 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 09 मार्च 2025, 11 मार्च 2025, 16 मार्च 2025 और 18मार्च 2025 (रविवार और मंगलवार) को रात 12 बजकर 20 मिनट पर CSMT से रवाना होगी और उसी दिन 3 बजकर 10 मिनट मिनट पर नागपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 02140 द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 09, 11, 16 और 18 मार्च (रविवार और मंगलवार) को नागपुर से 10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 1 बजकर 30 मिनट पर सीएसएमटी पहुंचेगी.

सीएसएमटी-मडगांव-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01151 साप्ताहिक स्पेशल 06 और 13 मार्च को रात 12 बजकर 20 मिनट पर सीएसएमटी से रवाना होगी और उसी दिन 1 बजकर 30 मिनट पर मडगांव पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01152 साप्ताहिक स्पेशल 06 और 13 मार्च को दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर मडगांव से रवाना होगी और अगले दिन रात 3 बजकर 45 मिनट पर सीएसएमटी पहुंचेगी.

एलटीटी- मडगांव-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01129 साप्ताहिक स्पेशल 13 और 20 मार्च को एलटीटी से रात 10 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर मडगांव पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 01130 साप्ताहिक स्पेशल 14 और 21 मार्च को मडगांव से दोपहर ढाई बजे रवाना होगी और अगले दिन 4 बजकर 5 मिनट पर एलटीटी पहुंचेगी.

एलटीटी – हजूर साहिब नांदेड़ – एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01105 साप्ताहिक स्पेशल 12 और 19 मार्च को एलटीटी से रात 12 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और उसी दिन 11 बजे नांदेड़ पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 01106 साप्ताहिक स्पेशल 12 और 19 मार्च को नांदेड़ से रात साढ़े दस बजे रवाना होगी और अगले दिन 4 बजकर 5 मिनट पर एलटीटी पहुंचेगी.

पुणे – नागपुर – पुणे साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01469 साप्ताहिक स्पेशल 11 और 18 मार्च मंगलवार को पुणे से दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन साढ़े छह बजे नागपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01470 साप्ताहिक स्पेशल 12 और 19 मार्च को (बुधवार) को नागपुर से सुबह 8 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 11 बजकर 30 मिनट पर पुणे पहुंचेगी.

पुणे – नागपुर – पुणे साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01467 स्पेशल ट्रेन भी 12 और 19 (बुधवार) को पुणे से 3 बजकर 50 मिनट पररवाना होगी और अगले दिन साढ़े छह बजे नागपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01468 स्पेशल 13 और 20 मार्च यानी गुरुवार को नागपुर से सुहब 8 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 11 बजकर 30 मिनट पर पुणे पहुंचेगी.

होली स्पेशल ट्रेन बुकिंग
स्पेशल ट्रेन संख्या 02139/02140, 01151/01152, 01129/01130, 04169/04170, 01467/01468 और 01105 के लिए बुकिंग स्पेशल चार्जेज पर 24 फरवरी 2025 को सभी कम्प्यूटराइज रिजर्वशन सेंटर और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुल रही है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post पौड़ी में पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू, फिजिकल परीक्षा में दमखम दिखा रहे अभ्यर्थी, 3707 अभ्यर्थियों का होगा फिजिकल टेस्ट
Next post पांच राजकीय मेडिकल कॉलेजों को जल्द मिलेंगे 1314 नर्सिंग अधिकारी, दो सप्ताह के भीतर नियुक्ति