Advertisement Section
Header AD Image

भारत-पाकिस्तान के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना दूसरा मुकाबला आज दुबई में खेलेगा

Read Time:4 Minute, 58 Second

दुबई, 22 फरवरी। भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी रविवार (23 फरवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे चर्चित मुकाबला होने जा रहा है. यह मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में टॉस के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान मैदान पर 2 बजे पहुंचेंगे.

ये मैच बेहद ख़ास है, क्योंकि क्रिकेट फैंस को इस मुकाबले के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. पिछले कुछ साल से दोनों ही टीमें आईसीसी इवेंट के अलावा किसी भी सीरीज़ में एक दूसरे से नहीं खेलतीं, न ही एक दूसरे के यहां दौरा करती हैं.चैंपियंस ट्रॉफ़ी वैसे तो पाकिस्तान में हो रही है. लेकिन भारत अपने मैच दुबई में खेल रहा है. दुबई वो शहर है, जहां भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के लोग बड़ी संख्या में हैं. ये माना जा रहा है कि इस मैच के दौरान स्टेडियम खचाखच भरा होगा.

पाक के लिए करो या मरो वाला मैच
चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से पहला मैच हारने के बाद अब पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. पाकिस्तान के लिये यह मुकाबला एक तरह से करो या मरो जैसा होगा. क्योंकि अगर वो भारतीय टीम से हारते हैं तो उनके लिये चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा, जबकि इसके उलट अग भारतीय टीम पाक को पटखनी देती है तो सेमीफाइनल में उसका टिकट पक्का हो जायेगा, क्योंक भारत पहला मैच बांग्लादेश से जीत चुका है।

भारत-पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला
आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत पाकिस्तान की टक्कर 5 बार हुई है, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को तीन बार हराया और भारत को सिर्फ दो बार जीत मिली है. लेकिन अब स्थिति बदल कई है, आज की पाकिस्तान की टीम ऑन पेपर भारत के सामने कमजोर नजर आती है, जबकि भारत जीत का दावेदार दिखाई देता है, क्योंकि पिछले 5 वनडे मुकाबले में भारत को पाकिस्तान हरा नहीं पाया है.

दुबई की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार है. यहां की पिच धीमी है, लेकिन फिर भी नई गेंद से तेज गेंदबाज विकेट चटकाते हैं. इस पिच पर बल्लेबाज एक बार सेट हो गए तो आसानी से रन बना सकते हैं. इसके साथ ही मिडिल ओवर्स में स्पिनर भी विकेट हासिल करते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में नई गेंद से पेसर्स ने विकेट चटकाए और फिर बीच के ओवर में स्पिनर्स ने भी रंग बिखेरा. इसके साथ ही शुभमन गिल और तोहीद ह्रदोय जैसे बल्लेबाजों ने पिच पर सेट होने के बाद शतक भी लगाए.

दुबकी में अब तक कुल 59 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस दौरान 22 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 35 बार रनों का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 218 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 198 रन है. यहां का उच्चतम स्कोर 355 और न्यूनतम स्कोर 91 रन है.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी.

पाकिस्तान: बाबर आजम, इमाम उल हक, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कक्षा एक में छह साल के बच्चे को ही मिलेगा दाखिला, NEP का इस बार सख्ती से कराया जा रहा पालन
Next post मंत्री प्रेमचंद के बयान से पूरे उत्तराखंड में उबाल, अखिल गढ़वाल सभा ने की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग